10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का पहनकर प्रेेमिका से मिलने घर के अंदर पहुंच गया था, लेकिन पैर की उंगलियों के बालों से पकड़ा गया, जानिए फिर क्या हुआ

प्रेमी ने प्रेमिका के घर की महिलाआें से उन्हीं के लहजे में बात करके जमा लिया था विश्वास  

2 min read
Google source verification
meerut

बुर्का पहनकर प्रेेमिका से मिलने घर के अंदर पहुंच गया था, लेकिन पैर की उंगलियों के बालों से पकड़ा गया, जानिए फिर क्या हुआ

मेरठ। अपनी माशूका से मिलने का प्रेमी ने ऐसा नायाब तरीका निकाला और भेष बदलकर पहुंच गया उसके घर। प्रेमी महिला के भेष में प्रेमिका के घर पर पहुंचा और महिलाओं से आवाज बदलकर बोला कि वह उसकी सहेली है, लेकिन महिला के भेष में बुर्का में छिपे युवक के अंगुलियों में बाल देखकर घर की महिलाओं को शक हुआ तो वह युवक को घर के भीतर ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद घर के पुरुषों को बुलाकर उसकी जबरदस्त पिटाई लगाई।

यह भी पढ़ेंः मोदी-योगी के सिपाही अब करने लगे हैं एेसे-एेसे काम भी, पार्क में गलत काम करते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा करने पहुंच गए थाने

दो सप्ताह पहले फरार हुआ था प्रेमी युगल

घटना थाना परतापुर के काशी गांव की है। जहां पर यह ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी हुई है। करीब दो सप्ताह पहले काशी गांव से एक प्रेमी युगल फरार हो गया था। प्रेमी युगल इलाहाबाद जाकर कोर्ट में शादी करने की फिराक में था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से प्रेमी युगल को इलाहाबाद में पकड़ लिया, लेकिन युवती के परिजनों और पुलिस की गिरफ्त से प्रेमी फरार हो गया। युवती के परिजन उसको लेकर गांव आ गए। इसी बीच गुरुवार शाम करीब सात बजे प्रेमी लेडीज सूट और हाथों में चूड़ियां और बुर्का पहनकर युवती के घर पर जा पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः विवेक तिवारी जैसा केस यूपी के इस शहर में होेते-होते बचा, बस यहां बदले हुए थे किरदार आैर निशाना भी चूक गया

युवती से मिलाने के लिए प्रेमी को अंदर ले आए

वह घर की महिलाओं से आवाज बदलकर बात करने लगा। तभी घर की महिलाओं ने उसकी अंगुलियों में मर्दो जैसे बाल देखे तो उनको शक हो गया। वह युवती बनी युवक को मिलाने के बहाने से कमरे में ले गई। वहां पर प्रेमिका के सामने जैसे ही उसने नकाब हटाया तो परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर मार लगाई। युवक ने अपने बुर्का में छिपाकर रखा चाकू निकाल लिया। छीनाझपटी में चाकू युवती को लग गया। इसी बीच युवक ने नशीली गोलियां खा ली। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी को थाने ले आई।