
Weather Update: वेस्ट यूपी के इन जिलों में चार दिन भीषण बारिश का आईएमडी अलर्ट, जानिए आज मौसम अपडेट
weather update आईएमडी के मौसम अपडेट के अनुसार यूपी के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश देखने को मिलेगी। अलग-अलग जिलों में बारिश की अलग-अलग तीव्रता दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग से मिले बारिश अपडेट के अनुसार यूपी के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी यूपी, उत्तराखंड के अलावा बिहार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा यूपी के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम यूपी के जिलों में 11 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। पंजाब और हरियाणा में 11 से 13 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
नई दिल्ली—एनसीआर आज शुक्रवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं बात तापमान की करें तो आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 26 तक जा सकता है। आज हालांकि हल्के बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का खेल जारी है। जिसके चलते दिन में दोपहर बाद मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बुलंदशहर आदि जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
शनिवार और रविवार को एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। पूर्वी यूपी के मौसम का हाल की बात ककरें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।
लखनऊ में गरज के साथ बारिश की संभावना है। गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
Published on:
11 Aug 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
