
Weather Update Today : भीषण गर्मी वार करने को तैयार, लू दिखाएगी अपना असर
Weather Update Today मेरठ में अगले तीन दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक लू चलने की संभावना है। मेरठ ही नहीं पश्चिमी उप्र और एनसीआर के लोगों को अगले तीन दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा।
मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी क्षेत्रों में लंबे समय से शुष्क मौसम रहने के कारण अगले चार-पांच दिनों तक लू चलने की आशंका है। कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि मध्य और पश्चिमी भारत में अगले चार-पांच दिनों में तीव्र गर्म हवाओं के चलने की संभावना है और आज सात अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म हवाओं की तीव्रता कुछ कम होने की संभावना है।
बहरहाल, बुधवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो पहले की तुलना में आठ डिग्री से अधिक है। उन्होंने बताया कि मार्च 1951 के बाद यह दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा।बता दे कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्च में भी गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। मार्च में बारिश नहीं होने के कारण तापमान में वृद्धि होती रही। कुछ ऐसा ही हाल अब अप्रैल महीने में भी हो रहा है।
Updated on:
07 Apr 2022 08:59 am
Published on:
07 Apr 2022 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
