22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: तुझको खबर एलबम से सुर्खियों में आए तुषार ने अभिनय की दुनिया में मचाई धूम, बताए सीक्रेंट

Meerut News: हिंदी की एक कहावत है, होनहार बिरवान के होत चिकने पात। कुछ इसी कहावत को साबित कर रहे हैं सोशल मीडिया में रील बनाकर नाम कमाने वाले तुषार। आज चार धाम यात्रा पर जाते समय एक रिसोर्ट ढाबे पर रूके तो उनसे बातचीत हुई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 04, 2023

Meerut News: तुझको खबर एलबम से सुर्खियों में आए तुषार ने अभिनय की दुनिया में मचाई धूम, बताए सीक्रेंट

Meerut News: तुझको खबर एलबम से सुर्खियों में आए तुषार ने अभिनय की दुनिया में मचाई धूम, बताए सीक्रेंट

Meerut News: कम उम्र में तुषार सिलावट ने अभिनय की दुनिया में धूम मचाई हुई है। मात्र 19 साल के तुषार सोशल मीडिया में और इंस्टाग्राम में छाए हुए हैं। तुषार में अभिनय की प्रतिभा बचपन से ही दिखाई देने लगी थी। सोशल मीडिया पर अपने अभिनय से धूम मचाने वाले तुषार सिलावट Instagram प्लेटफार्म पर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपने लम्बे कलर बालों के साथ रील बनाते हुए तुषार इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं।

मप्र के इंदौर में जन्में तुषार देश विदेश में घूम—घूमकर रील बनाते हैं। वह ज़िन्दगी का हर एक पल अपने अंदाज से जीना चाहते हैं। चार धाम की यात्रा पर जाते समय वो दिल्ली मेरठ हाइवे पर एक रिसोर्ट पर रूके तो उनसे बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह इंस्टाग्राम के जरिए बड़ी-बड़ी ब्रांड को प्रमोट करते हैं।

यह भी पढ़ें : weather: जून में गर्मी जाइए भूल! आज चलेगी तेज हवाएं और गरज के साथ होगी बारिश

यूट्यूब पर उनके 8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल Tushars World के नाम से है। जहां पर वह लाइफस्टाइल, ब्लॉगिंग और क्रिएटिव वीडियो को अपडेट करते हैं। बातचीत में तुषार ने बताया कि साल 2020 में 'Tujhko Khabar' नाम से हिट हुआ म्यूजिकल एल्बम उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध आर्टिस्ट निशा गुरगेन (Nisha Guragain) के साथ काम किया। इस एलबम में तुषार के अभिनय को लोगो ने खूब पसंद किया था।