6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

triple talaq case meerut पत्नी ने की मेला देखने की जिद तो भड़के पति ने दे दिया तीन तलाक

triple talaq case meerut मेरठ में तीन तलाक के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी हैं ऐसा ही एक मामला थाना लिसाड़ी गेट का सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को महज इस कारण से तलाक दे दिया कि उसने मेला देखने की जिंद की थी। बता दें कि इस समय मेरठ में नौचंदी मेला लगा हुआ है। तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 10, 2022

triple talaq case meerut पत्नी ने की मेला देखने की जिद तो भड़के पति ने दे दिया तीन तलाक

triple talaq case meerut पत्नी ने की मेला देखने की जिद तो भड़के पति ने दे दिया तीन तलाक

triple talaq case meerut पत्नी ने अपने पति से नौचंदी मेला दिखाने की जिद की तो भड़के पति ने तीन तलाक दे दिया। मामला रशीद नगर कॉलोनी का है। नौचंदी मेले में जाने की बात सुनते ही दंपती में झगड़ा हो गया और तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि पुलिस उसके पति से मिली हुई है। इस कारण से उसको गिरफ्तार नहीं किया गया है।


लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर निवासी नाजिया की शादी करीब तीन साल पहले रशीद नगर के रहने वाले तस्लीम से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपती के बीच क्लेश रहने लगा। कई बार मायके वालों ने तस्लीम को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका। किसी तरह विवाहिता ससुराल में रुक गई लेकिन आए दिन झगड़े होते रहते थे। आरोप है कि रात विवाहिता अपने मायके वालों से नौचंदी मेले में जाने की बात कर रही थी। तभी तस्लीम आ गया।

यह भी पढ़े : UP Board Result 2022 : खत्म होगा 10 लाख छात्रों का इंतजार, अगले सप्ताह इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

विवाहिता ने अपने पति तस्लीम से नौंचदी मेला दिखाने की बात कही। तस्लीम ने मना किया तो विवाहिता ने मेला देखने की जिंद पकड़ ली। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि तस्लीम ने पहले महिला की पिटाई की, उसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।