10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने क्या बात हुर्इ, पत्नी ने लगा ली आग आैर…पति का यह हाल

मेरठ में कहासुनी के बाद पत्नी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगार्इ, हालत गंभीर

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पत्नी ने कमरे की कुंडी लगाकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। पत्नी के चिल्लाने के बाद उसे बचाने के चक्कर में पति भी झुलस गया। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में दोनों के कराहने की आवाजें बाहर तक आ रही थी। इन्हें देखने वालों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गर्इ आैर पति-पत्नी व परिजनों को सांत्वना देने लगे।

यह भी पढ़ेंः बच्ची सामान लेकर लौट रही थी, दूसरे दुकानदार ने अपनी दुकान में खींच लिया...

यह भी पढ़ेंः दोस्त की हत्या करके आत्महत्या दिखाने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर डाल दिया...एेसे पकड़े गए

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर की है। यहां रहने वाले संजय और उसकी पत्नी रजनी के बीच शुक्रवार की दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे रजनी इस कदर आहत हो गर्इ कि नीचे के कमरे में कुंडी लगाकर अपने उपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। ये देख उसका पति रजनी की आैर दौड़ा आैर उसे बचाने की कोशिश की। इस कोशिश में वह भी आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। दोनों को आनन-फानन में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी को लगभग 80 प्रतिशत जलने के वजह से मेडिकल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि पति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। संजय के पिता ब्रह्मपाल का कहना है कि वह आैर उनकी पत्नी उपर के कमरे में थे, अचानक रजनी के चिल्लाने की आवाज आने लगी। उन्होंने पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने से इनकार किया।

यह भी पढ़ेंः जानिए कौन है नवसंवत का राजा, किन को होगा नए वर्ष में लाभ