
murder : दलाल के मार्फत लाई गई पत्नी का गला घोंट कर शव बोरे में डाला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) थाना जानी क्षेत्र के कलंजरी गांव की यह वारदात आपके राेंगटे खड़े कर देगी। यहां एक विवाहिता की ( Woman Brutally Murdered ) बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने विवाहिता के शरीर पर चाकू से इतने वार किए कि शरीर मे चाकू भी टूट गया। इस हत्याकांड की खबर मिलते ही गांव में एसपी देहात और अन्य जांच एजेंसियां पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण किया लेकिन माैके से हत्यारे के बारे में काेई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सके। इस ब्लाइड मर्डर केस मेें उलझी मेरठ पुलिस ने कातिल की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर में हाथी ने किसान को पटक-पटककर मार डाला
जानी थाना क्षेत्र के गांव कलंजरी में राजू का परिवार रहता है। राजू राजस्थान में ठेकेदारी का काम करता है। बुधवार सुबह उसकी पत्नी कुमुद घर पर अकेली थी। उसके दो बच्चे शैली और आशु सुबह नौ बजे स्कूल चले गए। करीब 11 बजे कुमुद का देवर दीपक किसी काम से घर आया। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दीपक दरवाजा खोलकर घर में घुसा तो बरामदे में कुमुद खून से लथपथ मृत पड़ी थी। इसके अलावा घर के कमरे में रखी सेफ का सामान फर्श पर फैला पड़ा था। कुमुद के गले पर चाकू के गहरे निशान मिले हैं। भाभी को इस हालत में देख दीपक के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सुबह 10 बजे के करीब एक मांगने वाला युवक घर में गया था। उसी युवक पर हत्या किए जाने का शक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का भी यही कहना है कि एक मांगने वाला युवक सुबह घर में घुसा था। उधर, घटना की जानकारी लगने पर एसपी देहात केशव कुमार भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
27 Jan 2021 10:05 pm
Published on:
27 Jan 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
