18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने जेठ के कर्तूतों की जब पति को दी सूचना तो पति ने किया शर्मनाक काम

पीड़िता ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Nov 22, 2018

fsymbolic photo

महिला ने जेठ के कर्तूतों की जब पति को दी सूचना तो पति ने किया शर्मनाक काम

बागपत. दुष्कर्म का विरोध करने पर पति ने मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और जेठ ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसकी चुन्नी से गले में फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। वह उसको मरा समझ कर थाना बिनौली क्षेत्र में गांव दादरी के रास्ते में फेंक कर चले गए। पीड़िता ने इस संबंध में एसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- अपने किए की सजा भुगतने के लिए हाशिमपुरा नरसंहार के 16 आरोपियों में से 4 पीएसी जवान ही पहुंचे कोर्ट

थाना बिनौली क्षेत्र की एक युवती की शादी मई 2015 में हरियाणा के कस्बा गन्नौर में जान मौहम्मद के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और उसे भूखा-प्यासा रखते थे। इस संबंध में उसने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली के महिला सैल में शिकायत की थी। महिला सैल ने पति -पत्नी के बीच समझौता करा दिया था। इसके बाद वह अपनी ससुराल चली गई थी। उसका आरोप है कि उसका जेठ शुरू से ही उस पर बुरी नजर रखता था। आरोप है कि लगभग दस दिन पूर्व उसके जेठ ने अकेली पाकर उसके साथ बलात्कार किया और शिकायत करने पर उसे तलाक दिलाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- कंपनी बनाकर मधुर आवाज वाली युवतियों से बेरोजगारों के संग यह काम कराने वाला पहुंचा जेल

विवाहिता का आरोप है कि जब उसने इस संबंध में अपने पति को बताया तो उसने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया और उसने भी बिना उसकी मर्जी के उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसके पति और जेठ ने उसकी चुन्नी से गले में फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसके बाद उसे मृत समझ कर उसे थाना बिनौली क्षेत्र में गांव दादरी के रास्ते पर फेंक कर चले गए। होश आने पर वह किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने इस संबंध में थाना बिनौली में शिकायत की थी, लेकिन पुलिसने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने इस संबंध में गुरुवार को एसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।