
मेरठ। जिले के ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट कांड से चर्चा में आई महिला अधिवक्ता का एक और कारनामा सामने आया है। बुधवार की देर रात महिला अधिवक्ता ने शराब के नशे में माल रोड पर जमकर बवाल किया। इस दौरान उसने कई गाडियों और बाइक सवार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लोगों ने महिला को पकड़कर लालकुर्ती थाने सौंप दिया। थाने में भी महिला ने हंगामा काटा। पुलिस कर्मियों की वर्दी नोची। महिला अधिवक्ता ने थाने के स्टाफ पर अपनी हीरे की अंगूठी चोरी का आरोप लगाया।
महिला ने थाने में मौजूद मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता की। इतना ही नहीं उसने भाजपा नेताओं को दलाल बताया और हंगामा करती रही। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह से काबू किया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत महिला अधिवक्ता ने बुधवार की देर शाम कचहरी से बाउंड्री रोड तक तेजी से कार दौड़ाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। लोगों ने उसको पकड़ा और थाना लालकुर्ती पुलिस को सौंपा तो उसने थाने में जमकर बवाल किया। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेते हुए मेडिकल के लिए भेज दिया। मेडिकल रिपोर्ट में उसके खून में अल्कोहल मिलने की पुष्टि हुई।
बताते चलें कि महिला अधिवक्ता और उसके साथी दरोगा सुखपाल सिंह के मारपीट के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों भाजपा पार्षद मनीष चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस अपने दरोगा और महिला अधिवक्ता के बचाव में उतर आई थी। पुलिस ने अपने दरोगा सुखपाल को लाइन हाजिर किया था। जबकि महिला अधिवक्ता को बिना किसी लिखा-पढ़ी के छोड़ दिया था। मामले की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी थी। बताया जाता है कि भाजपा पार्षद पर आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता बुधवार की देर शाम अपनी सेंट्रो कार से कचहरी से घर के लिए रवाना हुई।
आरोप है कि शराब के नशे में धुत महिला ने बेतहाशा कार दौड़ातेे हुए कचहरी से लेकर बाउंड्री रोड तक दो कार और दो बाइकों में टक्कर मार दी। बाइक सवारों को टक्कर लगने के बाद दोनों घायल हो गए। जिसके चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। लोगों ने महिला का पीछा किया और उसको पकड़कर लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि थाने में महिला कांस्टेबलों से भिड़ते हुए ने उनके बाल नोच डाले। वहीं, इंस्पेक्टर लालकुर्ती को भाजपा का गुर्गा बताते हुए जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने किसी प्रकार महिला को काबू में करते हुए मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उसके खून में अल्कोहल की पुष्टि हुई।
20 हजार में महिला अधिवक्ता को कोर्ट से मिली जमानत
महिला अधिवक्ता को महिला थाने से गुरुवार को दोपहर दो बजे कोर्ट ले जाया गया। जहां एसीजेएम-6 की अदालत में पेश किया। जहां पर महिला के अधिवक्ता रामकुमार ने उसके मुकदमे की पैरवी की। इसके बाद महिला अधिवक्ता को 20 हजार रूपये के मुचलके पर कोर्ट से जमानत दे दी गई। महिला अधिवक्ता को जिस समय कोर्ट में पेश किया गया उस समय उसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। इसके अलावा जिला बार एसोसिएशन ने भी महिला अधिवक्ता को एसोसिएशन से निष्कासित करते हुए उसकी सदस्यता समाप्त कर दी।
Updated on:
25 Oct 2018 06:25 pm
Published on:
25 Oct 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
