
दो दिन से गायब पति की तलाश के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची महिला, देखें वीडियो
मेरठ। पल्लवपुरम क्षेत्र में रहने वाली पूजा व उसका परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और दो दिन से गायब पति सनी की तलाश के लिए गुहार लगाई। पूजा का पति सनी सेटरिंग का काम करता था और 2 दिन पूर्व वह अपने पड़ोसियों के साथ भोले की झाल पर नहाने के लिए निकला था। पत्नी से वह दोपहर में लौटने की बात कहकर गया था, परंतु तब से अभी तक वह वापस नहीं लौटा। उसकी शर्ट जानी थानांतर्गत भोले की झाल के पास मिली है। उसने पति की तलाश के लिए थाने में भी तहरीर दी, लेकिन वहां से भी कोई सफलता हाथ लगते नजर नहीं आते देख वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और उसने एसएसपी नितिन तिवारी से पति की बरामदगी की गुहार लगाई और अपने पड़ोसी राहुल, सलमान और सुखराम पाल पर गायब करने का आरोप लगाया।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
महिला ने कहा कि उसके पड़ोसी उसके पति को घर से बुलाकर सुबह सात बजे ले गए थे, वे तो वापस आ गए परंतु उसका उसका पति वापस नहीं लौटा। उसने जानी थाना में उनके खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में लिया है, दो अभी भी फरार है। पूजा के अनुसार अभियुक्त की मां सरकारी कर्मचारी है और वह कहती है कि वह उसके बेटे का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, जितना पैसा खर्च होगा और करेगी।
सामान मिलने से फैली सनसनी
भोले की झाल पर सनी की शर्ट, राहुल की स्कूटी व चप्पल झाड़ियों में मिली, जिससे सनसनी फैल गर्इ। परिजनों ने इसकी जानकारी जानी पुलिस को दे दी थी। पुलिस ने स्कूटी, शर्ट, चप्पल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी क्राइम बीपी अशोक ने कहा है कि यह गंभीर मामला है। मामले की जांच कर कार्रवार्इ की जाएगी।
Published on:
08 Jun 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
