1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को पंजाब के ट्रक ड्राइवर से हुआ प्यार तो रहने लगी साथ, पति बोला साहब- मुझे मेरी पत्नी वापस दिलाओ

Highlights - मेरठ निवासी एक विवाहिता पंजाब के ट्रक ड्राइवर को दे बैठी दिल - पति ने थाने में धरना देकर पत्नी वापस दिलाने की मांग की - पंजाब पुलिस बोली- हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 21, 2020

lovers.jpg

मेरठ. अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। बता दें कि एक विवाहिता पंजाब निवासी एक ट्रक ड्राइवर को दिल दे बैठी, जो अक्सर काम से मेरठ आता-जाता रहता था। इसी बीच महिला को ट्रक ड्राइवर से प्यार हो गया और वह पति को बिना बताए ट्रक ड्राइवर के साथ मोगा जिले के बाघापुराना (पंजाब) जा पहुंची। जब महिला के पति को जानकारी मिली तो वह भी पत्नी को लेने बाघापुराना जा पहुंचा और पत्नी को वापस दिलाने की मांग करते हुए थाने में परिजनों के साथ धरने पर बैठ गया।

यह भी पढ़ें- भारतीय युवक ने ब्रिटेन में दुष्कर्म के बाद कर दी युवती की हत्या, अदालत ने सुनाई ये सजा

दरअसल, बाघापुराना थाने में परिवार के साथ धरने पर बैठे मेरठ निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी लुधियाना निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। उसने बताया कि पत्नी पांच महीने पहले कस्बा बाघापुराना के गांव फुलेवाला निवासी एक ट्रक ड्राइवर के साथ मेरठ से भाग आई है। उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मेरठ थाने में भी दर्ज करवाई है। उसने बताया कि फिलहाल उसकी पत्नी फुलेवाला गांव में ट्रक ड्राइवर के साथ रह रही है। अपने परिजनों और ससुरालियों के साथ थाना बाघापुराना में उसने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार शाम तक थाने के बाहर धरना दिया।

इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और विवाहिता को फुलेवाला से थाने लाया गया। जब पुलिस ने महिला से बात की तो उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से ट्रक ड्राइवर के साथ रह रही है। वह उसी के साथ रहेगी और अब कभी मेरठ नहीं जाएगी। इसके साथ ही महिला ने कहा कि अगर किसी ने उस पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो वह अदालत चली जाएगी।

इस मामले में बाघापुराना थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह ने बताया है कि महिल बालिग है और गर्भवती भी है। उसकी डिलीवरी कभी भी हो सकती है। इसलिए इस मामले में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती है। इसके बाद पति परिजनों समेत वापस लौट गया। वहीं, महिला भी अपने प्रेमी ट्रक ड्राइवर के पास लौट गई।

यह भी पढ़ें- शेविंग को लेकर दो संप्रदायों के बीच पथराव में आधा दर्जन घायल, तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात