25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: गांवों में हैंड बिलिंग मशीन के साथ दिखेंगी महिलाएं, अपना बिल भी जमा करा सकेंगे आप

Highlights बिजली बिल के लिए नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर दिसंबर से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी योजना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
bijli bill

bijli bill

मेरठ। बिजली बिल के बकाया का भुगतान करना हो या नया बिल निकलवाना हो, अभी विभागीय दफ्तर जाना पड़ता है। जिसके लिए किसी-किसी का तो पूरा दिन ही खराब हो जाता था। अब बहुत जल्द ही गांवों में ही हैंड बिलिंग मशीन थामे महिलाएं नजर आएंगी। स्वयं सहायता समूह की ये महिला सदस्य बकाया भुगतान तो वसूलेंगी ही, नया बिल भी हाथों-हाथों आपको निकालकर देंगी। प्रदेश भर में गांव-गांव बिजली बिलिंग की ये सुविधा दिसंबर में शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः सपा नेता ने महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़, कार से खींचने का प्रयास, दूसरे चिकित्सक की पिटाई, देखें वीडियो

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हर जिले में स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। समूह के सदस्य सामूहिक रूप से कोई प्रोजेक्ट शुरू करते हैं और उससे होने वाली आय को आपस में बांट लेते हैं। इस तरह के समूहों को अब और सक्रिय बनाने के लिए मिशन ने एक खाका तैयार किया है। इसके तहत ये समूह गांव-गांव बिजली की बिलिंग में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पिछले दिनों लखनऊ में इसी विषय पर मिशन की बैठक हुई। ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक बलराम सिंह ने बताया कि तय किया गया है कि एक बिल वसूलने पर समूह को बीस रुपये का कमीशन दिया जाएगा। अगले महीने से ये सुविधा लागू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः प्रोफेसर की पत्नी ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

एक समूह को एक डिवाइस (हैंड हैंडिल मशीन) भी दी जाएगी। इस डिवाइस से बिजली का बिल तो जमा होगा ही, नया बिल भी जनरेट हो सकेगा। समूह का एक बैंक खाता खुलवाया जाएगा। समूह को एक अनुमान के हिसाब से खाते में धनराशि जमा करनी होगी। समूह जितना भी वसूली करेगा, इस बैंक खाते से समूह उस धनराशि को पावर कारपोरेश के खाते में ट्रांसफर कर देगा। अगले दिन समूह की सदस्य लिए गए भुगतान को अपने खाते में जमा करा देंगे। पीवीवीएनएल के एके सिंह ने बताया कि कई स्वयं सहायता समूहों ने इसके लिए आवेदन किया है। सबकी जांच का काम जारी है। माना जा रहा है कि दिसंबर तक यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में शुरू होने का अनुमान है।