
मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का लगभग 25 किलोमीटर का हिस्सा मेरठ शहर में रफ्तार पकडऩे लगा है। बेगमपुल में देर रात रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम के लिए सामान उतारा गया। बता दें कि मेरठ में कंपनी के इंजीनियरों की तैनाती भी की जा चुकी है। जो प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करने के साथ ही इसके कार्य को गति देंगे। इसके लिए साकेत में कार्यालय खोला जा चुका है।
बता दें कि 82 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में मेरठ की सीमा में 25 किलोमीटर का हिस्सा आ रहा है। इसके अंतर्गत 12 स्टेशन सहित एक डिपो भी है। इसको देखते हुए मेरठ में फील्ड कार्यालय भी खोला गया है। इससे पहले सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। मिट्टी की जांच से लेकर अन्य सभी कागजी कार्रवाई भी पूरी की जा चुकी है। इस रूट पर ही रैपिड-कम-मेट्रो भी चलाए जाने का प्रोजेक्ट है। इसके लिए छह मेट्रो स्टेशन भी चिह्न्ति किए जा चुके हैं।
रैपिड के साथ मेट्रो चलाने का विचार काफी समय से चल रहा है। इस प्लान को भी हरी झंडी मिलने के बाद ही कार्य की गति को आगे बढ़ाया गया है। मेट्रो के स्टेशनों में परतापुर, रिठानी, ब्रह्मपुरी, एमईएस कॉलोनी, डोरली,मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ उत्तर, मोदीपुरम (स्टेशन कम डिपो) शामिल हैं। इनमें बेगमपुल में अब काम की शुरूआत हो चुकी है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण कार्य में व्यवधान पड़ा है, लेकिन मंगलवर की रात देर रात बेगमपुल पर कंपनी ने अपनी दस्तक दे दी।
Published on:
29 Jan 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
