
मेरठ। सांसद निधि से फलावदा के गांव बतनौर में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन देर रात कुछ एेसा हो गया कि लोग हंगामा करने पर मजबूर हो गए। दरअसल, इस निर्माण कार्य में लगा ट्रक देर रात को रोढ़ी लेकर वहां पहुंचा था आैर अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसा। गनीमत रही कि घर में जहां तक यह ट्रक पहुंचा, वहां से कुछ ही दूरी पर परिवार सोया हुआ था। वरना बड़ा हादसा बन जाता। टक्कर इतनी भीषण थी कि आधा ट्रक मकान के भीतर जा घुसा। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और छतिग्रस्त हुए मकान की मरम्मत के लिए मुआवजे की मांग की। ट्रक मालिक ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
फलावदा-खतौली मार्ग का चौड़ीकरण
घटना फलावदा थाना क्षेत्र के गांव बातनौर की है। हुकुम सैनी का मकान गांव के बाहरी छोर महलका-फलावदा मार्ग पर है। क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान की निधि से फलावदा-खतौली मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगा एक ट्रक रात रोढ़ी भरकर महलका से कलावड़ा जा रहा था। तेज गति से सड़क पर दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हुकुम सैनी के घर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आधा हिस्सा दीवार को तोड़ता हुआ मकान के अंदर जा घुसा। गनीमत रही कि उस समय हुकुम सैनी का परिवार उस कमरे में नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मच गर्इ चीख पुकार
हादसा होते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और ट्रक चालक को पकड़ लिया। ट्रक चालक नशे में धुत था और बार-बार नीचे गिर रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर 100 डायल और थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नशेड़ी ड्राइवर को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतराम गांव मिमलाना जनपद शामली बताया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बुग्गियों को सड़क के बीचोबीच खड़ी कर विरोध करने लगे। मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक मालिक को मौके पर बुलवा लिया गया। मुआवजे के आश्वासन के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया।
Published on:
22 Feb 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
