29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना मरीज दरोगा के खाने में निकला कीड़ा और हड्डी ! वार्ड ब्वाय बोला खाना हाे खाओं वर्ना..

कोविड-19 पीड़ित दरोगा के खाने में निकला कीड़ा और हड्डी सुभारती कोविड वार्ड में हो रहा दरोगा का इलाज वार्ड ब्वाय बोला खाना है तो खाओं नहीं तो भूखे रह जाओ

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Sep 06, 2020

sub.jpeg

covid-19

मेरठ ( Meerut ) COVID-19 virus के मरीजों के लिए अस्पतालों में बनाए गए कोविड-19 ( COVID-19 9 ) वार्ड की हालत सुधारने में सरकार से लेकर प्रशासन तक को पसीना आ गया। कई-कई नोडल अधिकारी बदले गए लेकिन उसके बाद भी हालत नहीं सुधर रहे हैं। लापरवाही का ताजा माला सुभारती अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का है।

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल के जरिये करता था गंदी बात, मोबाइल में मिले 500 लड़कियों के नंबर

यहां पर पहले भी कई मरीज अव्यवस्था की वीडियो वायरल करते रहे हैं। अब संक्रमित दरोगा के खाने में कीड़े और हड्डी निलने की बात सामने आई है। खाने में कीड़ा देखकर दरोगा ने इसकी शिकायत वार्ड व्वाय से की। लेकिन वार्ड ब्वाय का जवाब सुनकर दरोगा जी दंग रह गए। वार्ड ब्वाय ने कहा कि खाना है तो खाओ नहीं तो भूखे रहो। यहां पर तो ऐसा ही खाना खाने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: युवती से छेडछाड़ के आरोपियों को पंचायत ने सुनाई थप्पड़ मारने की सजा, जानिये पूरा मामला

थाना हस्तिनापुर में तैनात दरोगा तीन दिन पहले ( Corona virus ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उनका इलाज हो रहा है। बकौल दरोगा कोविड-19 वार्ड की हालत बहुत खराब है। इसकी शिकायत उन्होंने पहले ही दिन की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: छत पर खेल रहे मासूम पर गिरी आकाशीय बिजली, दिखा खौफनाक मंजर

अब जब वार्ड ब्वाय उनके लिए खाना लेकर आया तो उसमें देखा गया कि खाने के अंदर कीड़े चल रहे हैं। इतना ही नहीं दाल में भी किसी जानवर की छोटी सी टांग पड़ी हुई थी। उन्होंने वार्ड ब्वाय से इसकी शिकायत की तो वार्ड ब्वाय बोला कि आपको यही खाना खाना होगा। इतना सुनते ही दरोगा जी ने एक वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर वायरल कर दी। दरोगा सतवीर ने बताया की कोविड-19 वार्ड में उनको खाना सड़ा हुआ दिया जा रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: गजब: अब यूपी पुलिस के जवान के घर के बाहर लगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर

इससे पहले भी अस्पताल की अव्यवस्था के वीडियो वायरल हो चुके हैं। अप्रैल माह में एक ही परिवार के 5 लोगों को दिन भर भूखा रखा गया था। बच्चे भूख से बिलख रहे थे लेकिन न तो उनको भोजन दिया गया और ना ही कोई खाने के लिए नाश्ता जबकि वे कोरोना संभावित केस के रूप में सुभारती के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किए गए थे। इस बारे में जब सुभारती के कोविड वार्ड के इंचार्ज अनम शेरवानी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इसके बारे में केाई जानकारी नहीं है।

Story Loader