7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 20 दिन में इतनी पड़ेंगी छुट्टियां कि छोटों आैर बड़ोें की अा जाएगी मौज, शानदार तरीके से मनाएंगे त्योहार

त्योहारों की श्रंखला के शुरु होते ही स्कूल-कालेजों आैर आफिसों में काम पर पड़ा असर

2 min read
Google source verification
meerut

अगले 20 दिन में इतनी पड़ेंगी छुट्टियां कि छोटों आैर बड़ोें की अा जाएगी मौज, शानदार तरीके से मनाएंगे त्योहार

मेरठ। 2018 का त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। दशहरे के बाद अब भइया दूज तक अब त्योहारों की श्रंखला चल रही है। यह श्रंखला अगले 20 दिन तक जारी रहेगी। इस दौरान स्कूल-कालेज आैर आफिस पर जाने वाले लोगों की मौज आने जा रही है, उन्हें ये त्योहार जोशो-खरोशों के साथ मनाने के लिए ढेर सारी छुट्टियां जो मिलने जा रही हैं। अगर 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अगले 20 दिन में होने वाली छुट्टियों का हिसाब-किताब देखें तो सालभर के सामान्य दिनों में किसी भी महीने के लगातार 20 दिनों में होने वाली छुट्टियां अब पड़ने जा रही हैं। इन 20 दिनों में तीन रविवार समेेत 11 छुट्टियां पड़ेंगी। इनमें छोटे आैर बड़े आसानी से खुशियों के साथ बिना किसी टेंशन में त्योहार मना सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Diwali 2018: इस दिवाली ऐसे करेंगे मां लक्ष्‍मी की पूजा तो बरसेगा धन

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ 2018: चन्द्र दर्शन के साथ ही करवा चौथ के दिन ये उपाय पति को उम्र के साथ कर देगा मालामाल

24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ये छुट्टियां

त्योहारों के बीच कर्इ एेसे पर्व हैं, जिनमें स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राआें की ज्यादा मौज आएगी। यह सिलसिला नौ नवंबर तक भइया दूज तक चलेगा। 24 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है। इस दिन स्कूल-कालेजों में छुट्टी रहती है। 27 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व है, तो सरकारी स्कूल-कालेजों में इस दिन छुट्टी रहती है। प्राइवेट व एेडेड स्कूलों में अधिकतर अवकाश रहता है, लेकिन जहां अवकाश नहीं रहता, वहां भी त्योहार की वजह से कम उपस्थिति ही रहती है। 31 अक्टूबर को अहोर्इ अष्टमी है। इस दिन भी सरकारी स्कूल-कालेजों में छुट्टी होती है। उपर के दोनों त्योहारों पर पिछले कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित होना शुरू हुआ है। पांच अक्टूबर सोमवार को धनतेरस, छह नवंबर मंगलवार को छोटी दीवाली, सात नवंबर बुधवार को बड़ी दीवाली, आठ नवंबर गुरुवार को गोवर्धन पूजा आैर नौ नवंबर शुक्रवार को भइया दूज त्योहार के कारण छुट्टी रहेगी। इस तरह अगले 20 दिन यानी 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक छोटों आैर बड़ों को त्योहार मनाने के लिए 11 छुट्टियां मिलेंगी। इनमें वे शानदार तरीके से त्योहार मना सकते हैं।