8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhat 2018: इन स्पेशल ट्रेनों में अभी भी है मौका, छठ और दिवाली पर कन्फर्म टिकट से जा सकते हैं घर

Chhat 2018: Diwali And Chhath 2018 Special Train For Bihar: रेलवें ने बिहार जाने के लिए कई ट्रेनों का चलाया है। जिससे Diwali या Chhath पर यात्री अपने घर जा सकते हैं।

3 min read
Google source verification

गाजियाबाद।Diwali And Chhath 2018Special train For Bihar: दिवाली और छठ के लिए एनसीआर में रह कर कमा करने वाले बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग गाजियाबाद से ही ट्रेन पकड़ने आते हैं। लेकिन छठ और दिवाली के लगभग में पूर्वी उत्तर प्रदेश या बिहार के पटना, बक्सर, सिवान की ओर जाने वाले ट्रेने लगभग 4 महीने से फुल चल रही हैं। ऐसे में लोगों को स्पेशल ट्रेनों का ही भरोसा था और सरकार ने भी छठ और दिवाली के लिए कई स्पेशल ट्रेने Special Trainचला दी हैं।

ये भी पढ़ें : chhath puja 2018: इस बार भी छठ पर धूम मचाने के लिए तैयार है ये गाने, लोग खेसारी लाल यादव के अलावा शारदा सिन्हा के गानों की सीडी भी कर रहे सर्च

रेलवे ने इस बार पर्याप्त संख्या में पूजा और छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी जिससे बिहार आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। पूर्व मध्य रेलवे दीपावली और छठ में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पटना से आनंद विहार तक ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी। हालाकि यात्री इनमें से कई ट्रेनों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं।

आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04044 आनंद विहार से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और ट्रेन नंबर 04043 गया से 4 नवंबर से हर रविवार को 23: 20 बजे प्रस्थान करेगी।

दिल्ली जेएन-दरभंगा-दिल्ली जेएन एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04024 हर सोमवार और गुरुवार को 5 नवंबर से 11:15 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और ट्रेन 04023 मंगलवार और शुक्रवार को 12 बजे से 12:00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी।

आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04046 आनंद विहार से 20 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार को 22:20 बजे चल रही है, जबकि ट्रेन नंबर 04045 गोरखपुर से 21 अक्टूबर से हर रविवार को 17: 25 बजे चल रही है।

आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04002 आनंद विहार से 18 अक्टूबर को हर गुरुवार को 16:55 बजे रवाना हो रही है और ट्रेन 04001 भागलपुर से 17:30 बजे प्रत्येक शुक्रवार को 17.30 बजे रवाना हो रही है।

आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04042 आनंद विहार से 16 अक्टूबर से हर मंगलवार को 00.10 बजे चल रही है और ट्रेन 04041 जयनगर से 17 अक्टूबर से हर बुधवार को 01.35 बजे रवाना हो रही है।

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन नंबर 04022 आनंद विहार से 00:10 बजे और पटना से 14:10 बजे प्रत्येक शनिवार को 20 अक्टूबर से चल रही है।

नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04404 हर मंगलवार और शुक्रवार को 16 अक्टूबर से नई दिल्ली से 19.25 बजे चल रही है, जबकि ट्रेन नंबर 04403 बरौनी से 17 अक्‍टूबर से 21.35 बजे हर बुधवार और शनिवार को चल रही है।

दिल्ली जं.-मुजफ्फरपुर जेएन-दिल्ली जेएन एक्सप्रेस: ट्रेन 04030 हर बुधवार और शनिवार को 17 अक्टूबर से 13.45 बजे दिल्ली से प्रस्थान करती है और 04029 ट्रेन हर गुरुवार और रविवार को 14.30 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करती है।

हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04418 16 अक्टूबर से 21.35 बजे प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन से प्रस्थान करती है और ट्रेन नंबर 04417 पुणे से हर गुरुवार को 18.15 बजे पुणे से चलती है।

ये भी पढ़ें : दिवाली के 6 दिन बाद है छठ, जाने इस बार किस तारीख को है छठ पूजा

ये भी पढ़ें : Diwali 2018: इस बार बनाए सबसे अच्छी Simple और Easy रंगोली, इन डिजाइन को बनाने में लेगेंगे सिर्फ 10 मिनट

ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2018: क्यों और कब से मनाया जाता है सूर्य उपासना का महापर्व छठ, क्या है इसका इतिहास


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग