
UP Budget 2019: चुनाव से पहले रैपिड रेल को लेकर हुर्इ बड़ी घोषणा, मोदी-योगी सरकार की ये है तैयारी
मेरठ। योगी सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए गुरुवार को 400 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इससे मेरठ से दिल्ली तक 82 किलोमीटर तक चलने वाली रैपिड रेल प्रोजेक्ट में आैर तेजी से काम होगा। वैसे भी रैपिड रेल को लेकर केंद्र आैर यूपी सरकार जिस तरह काम कर रही है, उससे माना जा रहा है कि चुनाव की तिथियों की घोषणा होने से पहले रैपिड रेल में दोनों सरकारें इतना काम कर जाएं कि यह चुनाव में उपलब्धियों में शामिल हो जाए। इसका भूमि पूजन भी जल्द करने योजना है। इसलिए धरातल पर तेजी से काम हो रहा है आैर योगी सरकार ने बजट में इसके लिए 400 करोड़ का बजट पास करके लोगों को राहत दी है।
रैपिड रेल पर अभी तक इतना काम हुआ
मेरठ से दिल्ली तक 82 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रासंपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) पूरी तरह से जुटा हुआ है। एनसीआरटीसी पहले चरण के लिए अभी तक सभी काम पूरे कर चुका है। मोहननगर फ्लार्इ आेवर के पास पाइल लोड टेस्ट का काम शुरू हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम साहिबाबाद से दुहार्इ तक होना है। इसके लिए सड़क चौड़ीकरण व बिजली लाइनों की शिफ्टिंग का काम हुआ है। इस काम के बाद पाइल लोड टेस्ट शुरू कर दिया गया है। इसके बाद लोक निवेश बोर्ड से सहमति के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी नहीं
योगी सरकार ने अपने इस बजट में रैपिड रेल के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इससे पहले केंद्र सरकार की आेर से इस प्रोजेक्ट को एक हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। दिल्ली सरकार भी रैपिड रेल को बजट देने को तैयार है। रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी नहीं है। अब सरकार इस बात पर ज्यादा गौर कर रही है कि आगामी लोक सभा चुनाव से पहले इस पर ज्यादा से ज्यादा काम हो सके। इसके भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज हो गर्इ हैं।इतना कि चुनाव में इसे उपलब्धियों में शामिल कर लिया जाए। हालांकि मेरठ में हालांकि इस पर काम शुरू होना बाकी है।
Published on:
07 Feb 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
