7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

योगी सरकार बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ कसने जा रही शिकंजा, होगी ये कार्रवाई

खास बातें इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक एसडीओ को सौंपी जिम्मेदारी पीवीवीएनएल के अंतर्गत प्रत्येक अफसर को महाअभियान में लगाया गया 25 अगस्त को बिजली कनेक्शन काटने का चलेगा पूरे क्षेत्र में महाअभियान

2 min read
Google source verification

मेरठ। योगी सरकार के राज में बिजली विभाग के बड़े उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पीवीवीएनएल के अंतर्गत 14 जिलों में सभी एसडीओ की तैनाती की गई है। विभाग ने चेताया है कि अगले दो दिन में बड़े बकाएदार अपने बिजली के बिल का भुगतान तुरंत कर दें, अन्यथा महाअभियान में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2019: पहली बार आयी इस मोहक टोकरी में विराजेंगे लड्डू गोपाल, देखें वीडियो

25 अगस्त को चलेगा महाअभियान

पीवीवीएनएल के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 14 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर व सम्भल में 25 अगस्त को बड़े बकाएदारों के खिलाफ महाअभियान शुरू किया जा रहा है। बिल की बकाया राशि नहीं देने पर इनके कनेक्शन काटे जाएंगे। पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन का कहना है कि महाअभियान में प्रत्येक एसडीओ अपने उपखंड क्षेत्र की ब्लाॅकवार 250 बड़े बकाएदारों को चिन्हित करके उनके बिजली का कनेक्शन काटेंगे। यदि बिल में कोई गलती है तो उसका बिल संशोधित करके उसका भुगतान तक करके वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः नकली तेल के बड़े खेल में एसएसपी ने दिखाए कड़े तेवर, कई सफेदपोशों और नौकरशाहों पर निगाह, देखें वीडियो

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

विभाग के एमडी ने साफ निर्देश दिया है कि इस महाअभियान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 25 अगस्त को महाअभियान केे बाद 26 अगस्त को संबंधित अफसरों समीक्षा बैठक की जाएगी। अगर अफसरों की लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि अफसर बकाया राशि वसूलने में जरा भी ढिलाई न बरतें। उन्होंने बड़े बकाएदारों को आगाह किया है कि वह अगले दो दिन में अपना बकाया बिजली का बिल जमा करवा दें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।