
मदरसा में उर्दू और अरबी भाषा सीखतीं छात्राएं मदरसा में उर्दू और अरबी भाषा सीखतीं छात्राएं
जिले के मदरसा छात्र उर्दू व अरबी तो पढेंगे ही इसके साथ अब वे अब अंग्रेजी व विज्ञान में भी माहिर होंगे। मदरसों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। जिसके तहत मदरसों की रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसके आधार पर मदरसों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाएगा।
मदरसा आधुनिकीकरण का लाभ छात्रों को
मदरसा आधुनिकीकरण का लाभ मदरसा छात्रों को मिलेगा। जिसके तहत सर्वप्रथम छात्रों की पढ़ाई का स्तर उठाना है। इसी पहल के तहत सरकार ने जिले के सभी मदरसों में छात्रों की स्थिति,पढाई और शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मदरसे आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे तो शिक्षा रोजगार परक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP में गोवंश तस्करी रोकेगी विशेष प्रकार की माइक्रोचिप, पशुओं की सेहत का रखेगी ध्यान
इससे युवाओं का विकास होगा और देश समृद्ध होगा। सरकार की नई सोच से मदरसा शिक्षकों में खुशी है। अभी आधुनिक शिक्षा में शामिल होने वाले मदरसों की सूची सरकार ने जारी नहीं की है लेकिन मदरसा शिक्षकों को उम्मीद है कि जिले के एक या दो मदरसों को इसमें स्थान जरूर मिलेगा।
दूसरे बोर्ड की तरह होगी दसवीं की शिक्षा और परीक्षा
मदरसा संचालक मौहम्मद आजम ने बताया कि मेरठ में शहर से देहात तक करीब 270 से अधिक मदरसे संचालित हो रहे हैं। पहले इनमें केवल धार्मिक शिक्षा दी जाती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से एनसीआरटीई की पुस्तकें भी पढ़ाई जा रही हैं। अब सरकार ने मदरसों में सेकेंडरी स्तर पर आधुनिक शिक्षा शुरू करने की योजना बनाई है।
Published on:
12 Dec 2022 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
