23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Debit card: डेबिट कार्ड इस्तेमाल के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, यहां समझें इससे जुड़े लाभ

Debit card benefits: डेबिट कार्ड का उपयोग क्यों करना चाहिए। कुछ लोगों जेहन में यह सवाल उठता है। लेकिन इसके लिए डेबिट कार्ड के फायदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 28, 2023

 debit card

डेबिट कार्ड इस्तेमाल के फायदे जान हो जाएंगे हैरान

Debit card benefits: डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए। इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह बिल भरने की परेशानी नहीं होती। इसका कारण है कि इसमें अपने खाते के बैलेंस में से खर्च करते हैं। डेबिट कार्ड के साथ क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने वाली परेशानी नहीं होती है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन आउटलेट्स डेबिट कार्ड कैशबैक ऑफर मिलते हैं।

बिल भरने की परेशानी नहीं

डेबिट कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यूजर को अपने बैंक अकाउंट में मौजूद राशि को ही खर्च कर पाता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड की तरह इसमें अकाउंट से अधिक खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने जैसी परेशानी नहीं होती।

हर जगह किया जा सकता है उपयोग
डेबिट कार्ड का उपयोग देश के साथ विदेशों में किया जा सकता है। कैश निकालने के लिए किसी भी एटीएम का उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में जेब में कैश नहीं होने पर कार्ड के साथ कैश के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आसान है पाना
बैंक अपने खाता होल्डर को फ्री में डेबिट कार्ड की सुविधा देते हैं। ऐसे में अगर सेविंग या करंट अकाउंट है तो आसानी से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। कार्ड के लिए केवल कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए।
इस्तेमाल में आसान: डेबिट कार्ड का उपयोग करना बेहद आसान है। कार्ड का उपयोग एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन खरीदारी पर कार्ड स्वाइप के जरिए बिना कैश के ट्रांजेक्शन करने की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें : Meerut news: खेत में मिट्टी लेने गई किशोरी से गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

रिवार्ड और कैश बैक ऑफर फायदा
डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो रिवार्ड का फायदा भी मिलता है। इतना ही नहीं, कई ऑनलाइन और ऑफलाइन आउटलेट्स डेबिट कार्ड यूजर को हर खरीदारी पर कैशबैक ऑफर करते हैं। डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर यूजर अलग-अलग ब्रांड के शॉपिंग वाउचर जीतने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी में पॉइन्ट्स को रिडीम करवा सकते हैं।