
प्रेमी के साथ रह रही थी युवती, परिजनों को इस हाल में मिली तो मच गया कोहराम
मेरठ। मेरठ के सदर थाना क्षेत्र में महिला गला घाेंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा की रहने वाली युवती युवक के साथ प्रेम प्रसंग में चली गयी थी। युवती के परिजनों ने दोनों को कमरा किराए पर दिलाया हुआ था। पिछले करीब 15 दिन से दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। फिर एेसा क्या हुआ कि युवती रविवार को अपने कमरे में मृत पायी गर्इ। युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गर्इ। हत्या का आरोप प्रेमी पर लगा है। प्रेमी फरार है। पुलिस प्रेमी के पिता आैर भार्इ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
28 मर्इ से दोनों रह रहे थे साथ
सदर क्षेत्र के रविंद्रपुरी इलाके में किराए पर कमरा लेकर युवती आैर उसका प्रेमी सावन बालियान के साथ 28 मर्इ से रह रही थी। प्रेमी जोड़ा कंकरखेड़ा क्षेत्र का निवासी था। युवती से मिलने के लिए उसके माता-पिता, बहन, भार्इ अक्सर मिलने आते थे। पुलिस के अनुसार रविवार की शाम को युवती का भार्इ रविन्द्रपुरी पहुंचा, लेकिन बहन आैर सावन नहीं मिले। वह वापस चला गया। रात को युवती का पिता, बहन आैर भार्इ उनके लिए खाना लेकर पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। तीनों अंदर पहुंचे तो फर्श पर युवती का शव पड़ा हुआ था। उसके गले में निशान बने हुए थे। उन्होंने युवती का शव जैसे ही देखा तो चीख-पुकार मच गर्इ।
प्रेमी पर केस दर्ज करवाया था
युवती आैर उसका प्रेमी अलग-अलग बिरादरी से थे। दोनों में प्रेम प्रसंग था। पुलिस के अनुसार युवती प्रेम प्रसंग में तीन बार प्रेमी के साथ घर से जा चुकी थी। परिजन प्रेम प्रसंग के विराेधी थे। 18 अप्रैल 2019 को कंकरखेड़ा थाने में युवती ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म, मारपीट आैर पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। इस दौरान युवती घर से चली गर्इ थी। पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए कोर्ट में बयान कराए तो दबाव में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतार्इ। 19 मर्इ को युवती फिर घर से चली गर्इ। 20 मर्इ को युवक के परिजनों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 25 मर्इ को दोनों थाने पहुंचे। फिर बयान के बाद पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
पिता ने दिलाया था किराए पर कमरा
इसके बाद युवती के पिता ने रविन्द्रपुरी में दोनों के लिए किराए पर कमरा दिलाया आैर दोनों 28 मर्इ से यहां रह रहे थे। रविवार की शाम को युवती का शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। प्रेमी फरार है। युवती की हत्या होने की सूचना पर एसएसपी नितिन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि युवती बालिग थी आैर पिछले केस को दिखवाया जा रहा है। पुलिस सभी बिन्दुआें पर जांच कर रही है।
Published on:
10 Jun 2019 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
