
2 बच्चों की मां के साथ रहने पर अड़ा युवक, बोला- अगर वह मेरी नहीं हुई तो दे दूंगा जान
मेरठ. कहते हैं इश्क की कोई सीमा नहीं होती वह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है और वह जाति और मजहब के बंधन को भी नहीं मानता है। इसी तरह का एक मामला मेरठ में सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां 18 साल पहले हुई शादी के बाद एक युवक पर ऐसी फिदा हुई कि पहले उसने अपना मजहब बदला और फिर युवक के साथ रहने लगी।
युवक भी विवाहिता के प्रेम में ऐसा दीवाना है कि उसने थाने में पुलिस और अपनी प्रेमिका से कह दिया कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह जहर खाकर जान दे देगा। प्रेम प्रसंग के इस मामले में पुलिस और विवाहिता के परिजन भी मुश्किल में पड़े हुए हैं। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही थाने में बंद हैं। पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
थाना भावनपुर अंतर्गत पचगांव पट्टी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी करीब 18 साल पहले रुबीना (काल्पनिक नाम) नामक युवती से हुई थी। उसके दो बेटे भी हैं। दोनों बेटे उसके पास ही रहते हैं। आरोप है कि उसकी पत्नी के पड़ौस में ही रहने वाले युवक मनोज से अवैध संबंध हो गए हैं।
दोनों के बीच प्यार का अंकुर फूंटा तो पहले तो किसी को पता नहीं चल सका, लेकिन बीती 15 जनवरी 2019 को रुबीना ने अपना नाम बदलकर गुड़िया रख लिया। इसके बाद वह मनोज के पास चली गई और उसके पास ही रहने लगी। इसके विराेध में शबाना के पति ने थाने में तहरीर दी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाने में महिला के बड़े बेटे ने भी मां के प्रेमी मनोज पर आरोप लगाए कि उसकी मां को जबरन रखा गया है। उसने आरोप लगाए कि जब वह अपनी मां को लेने के लिए मनोज के घर पहुंचा तो उसके छोटे भाई को बंधक बना लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद अब्दुल्लापुर के सभासद नदीम भी वहां आ गए और उन्होंने भी भी उसकी और उसके भाई की पिटाई की। अब इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका सहित परिजनों को थाने पर बुलाया है और मामले में समझौता कराने के प्रयास में जुटी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर...
Published on:
06 Jun 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
