1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में युवक की गला काटकर हत्या, ईंख के खेत में मिला क्षतविक्षत शव

मेरठ में एक और गला कटी लाश मिली है। गला कटी लाश थाना कंकरखेड़ा के गांव जंगेठी में मिली है। जहां युवक की बड़ी बेरहमी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। युवक के शव की पहचान हो चुकी है। युवक पास के ही गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर थाना पुलिस और सीओ दौराला भी पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक रविवार से लापता चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 22, 2022

मेरठ में युवक की गला काटकर हत्या, ईंख के खेत में मिला क्षतविक्षत शव

मेरठ में युवक की गला काटकर हत्या, ईंख के खेत में मिला क्षतविक्षत शव

जिले में गला कटी लाशों के मिलने की घटनाएं बढ़ रही है। युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद अब थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव जंगेठी में एक युवक की गला कटी लाश मिली है। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। गला कटी लाश ईंख के खेत में पड़ी मिली है। गला कटी लाश की सूचना मिलने के बाद दौराला सीओ और कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जानकारी कर रही है। वहीं गला कटे शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव जंगेठी के जंगल स्थित ओमपाल की ट्यूवेल के पास ईंख के खेत की है। जहां खेत में गांव के विपिन उर्फ बाली की गला कटी लाश मिली है।

आज सोमवार सुबह जब ओमपाल अपने खेत पर पहुंचे तो उन्हें गला कटा शव ईंख खेत में पड़ा मिला।इसके बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। गला कटी लाश की पहचान उसके कपड़ों ने परिजनों ने की। युवक की पहचान गांव के ही विपिन के रूप में हुई है। परिजन घटनास्थन पर पहुंच गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच की। विपिन के परिजनों ने पूछताछ के बाद बताया कि विपिन हाल में कुछ काम नहीं कर रहा था और वह परिवार के सदस्य से अलग दूसरे मकान में रह रहा था। रविवार की दोपहर से विपिन लापता था। विपिन की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में तीन मासूम सहित पांच की मौत


पुलिस को मौके से जांच पड़ताल में नमकीन और शराब का खाली पव्वा मिला है। जहां पर शव मिला है, उसके आसपास ईंख की मेड़ टूटी पड़ी थी। हो सकता है कि हत्या से पहले साथ में शराब पी हो और फिर विपिन की हत्या कर दी गई हो। कंकरखेड़ा पुलिस हत्या के सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक युवक छह भाइयों में पांचवें नंबर का था। सीओ दौराला आशीष शर्मा ने बताया कि गर्दन पर गहरे घाव है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।