29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: घायल भाई को ठेले पर लेकर पहुंचा एसएसपी ऑफ़िस, पुलिस पर लगाए आरोप

Meerut News: दबंगों से परेशान एक युवक अपने छोटे भाई को ठेले पर लेकर एसएसपी ऑफ़िस पहुंचा। युवक ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 22, 2023

ssp_sajwaan.jpg

Meerut News: दबंगों से परेशान होकर आज एक युवक एसएसपी ऑफ़िस अपने छोटे भाई को ठेले पर लेकर पहुंचा। जहां उसने थाना लिसाड़ीगेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैंं। पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दबंगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।

पुलिस में शिकायत के बाद भी उसके भाई को न तो अस्पताल उपचार के लिए भेजा और न आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफ़िस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायती पत्र के अनुसार श्यामनगर 20 फुटा रोड निवासी नईम ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उसके छोटे भाई तालिब ने पड़ोस के रहने वाले समीर का कबूतर पकड़ लिया था। इससे रंजिश रखते हुए समीर ने साथियों के साथ मिलकर उसके छोटे भाई तालिब पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित नईम का आरोप है कि जब वह अपने भाई को लेकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र श्यामनगर स्थित पिल्लोखड़ी चौकी पर पहुंचा तो पुलिस ने न तो उसके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और न हीं आरोपियों पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : Khelo India: मेरठ पहुंची खेलो इंडिया मशाल रैली का स्वागत, देखें वीडियो

उपचार न मिलने के कारण तालिब की हालत गंभीर हो गई। तालिब के बड़े भाई नईम का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर टरका रही है। उधर, फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।