26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: नमाज पढ़कर लौटे युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या, शव फंदे पर लटकाया

Meerut Crime news: मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में आज रविवार को नमाज पढ़कर घर लौटे युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 08, 2023

meerut crime news

मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में युवक की हत्या के बाद मौके पर जमा मोहल्लेवासियों की भीड़।

Meerut Crime news: मेरठ जिले के थाना लोहियानगर क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता कि युवक सुबह नमाज पढ़कर घर लौटा था। जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य उठे तो उन्होंने युवक को चाय पीने के लिए बुलाया। लेकिन वो अपने कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने जब कमरे के भीतर झांककर देखा तो युवक का खून से लथपथ शव फंदे पर लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों की चींख निकल गई। परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। वहीं आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की जांच पड़ताल में शुरू की है।

युवक की धारदार हथियार से हत्या की जानकारी होने पर थाना लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम को मामले की जांच के लिए बुलाया है। मृतक का अपने परिवार और पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 में शहजाद अपनी मां और भाई के साथ रहता था। शहजाद ने घर के एक हिस्से में पॉवरलूम मशीन लगाई हुई है। जबकि पूरा घर पीछे की ओर है। वारदात के समय घर के लोग अंदर थे।

पुलिस पूछताछ में मृतक की मां ने बताया के रोज की तरह रविवार सुबह 6 बजे शहजाद घर से नमाज पढ़ने मस्जिद गया हुआ था। वापस आया और फिर अपने कमरे में चला गया। वो 8 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकला। परिवार के लोग घर के दूसरे कामों में लगे हुए थे। जब उसे चाय के लिए बुलाने कमरे में गए तो दरवाजा बंद था।

खिड़की से देखा तो वह फांसी पर लटका था। शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। शव की गर्दन कटी हुई थी और शव से खून टपक रहा था। मृतक शहजाद के पिता की मौत हो गई है। वह मां, छोटी बहन गुलशन, छोटा भाई अकरम के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें : कोल्हू और केन क्रेशर के लिए बिजली का अस्थायी कनेंक्शन जरूरी, बिना बिजली कनेक्शन लगेगा जुर्माना

परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले शहजाद का निकाह हुआ है। शहजाद के साथ उसकी पत्नी, बच्चे पूरा परिवार घर में रहता है। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं।