
यूट्यूब से मिले प्ले बटन के साथ सोनू चौधरी
आजकल यूट्यूब में युवा अपना करियर बना रहे हैं। यूट्यूब में करियर बनाकर युवा हजारों से लाखों तक कमा रहे हैं। ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं सोनू चौधरी। इनका सोनू चौधरी के नाम से अपना यूट्यूब चैनल है। सोनू बताते हैं कि आजकल
युवाओं में यूट्यूब का क्रेज है। सोनू के अपने मनोरंजक कंटेंट से दो सालों में यूट्यूब पर 800K सब्सक्राइबर हो गए हैं।
सोनू चौधरी का कहना है कि यूट्यूब को युवा एक करियर ऑप्शन के रूप में देखते है। लेकिन यूट्यूब में करियर बनाने के लिए थोड़ी मेहनत की जरूरत है। सोनू का कहना है कि आजकल युवाओं के मन में एक सवाल उठता है कि क्या यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों कमा चुके हैं।
यूट्यूब से कमाई कैसे
सोनू चौधरी का कहना है कि "सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाए और फिर कोई भी अपनी पसंद की कैटेगरी चुनें। जैसे कि मनोरंजन, समाचार, एक्शन, रील्स इत्यादी। जब एक कैटेगरी में लगातार प्रोफेशनल तरीकें से काम करते हैं तो चैनल पर व्यूज आने लगते है और वो वायरल होने लगता हैं। निश्चित व्यूज और वॉच टाइम पूरा होने के बाद यूट्यूब की तरफ से एक अकाउंट बन जाता है जिसमें पैसे आना शुरू होता हैं। इस तरह यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।"
यूट्यूब से पूरे हुए सपने
दो सिल्वर यूट्यूब प्ले बटन पाने वाले और जल्द गोल्ड बटन के स्वागत के लिए तैयार यूट्यूबर सोनू ने का कहना है कि यूट्यूब ने मेरे बहुत सारे सपने पूरे किए है। ऐसे ही यह अन्य युवकों के भी सपने पूरे कर सकता है। सोनू ने बताया कि यूट्यूब से पैसे कमा के खुद के लिए गाड़ी खरीदी, अपने पिताजी को भी कार गिफ्ट की और इसके साथ-साथ कुछ ज़मीन खरीदी है।
नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सोनू चौधरी ने अभिनय की दुनिया में भी काम किया हैं। जोरा 10 नंबरिया, रंग पंजाब और देसी जैसी पंजाबी फिल्में उनकी प्रमुख फ़िल्में है। कोरोना काल में उन्होंने यूट्यूबर बनने का निश्चय किया था।
Published on:
29 Dec 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
