28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बीजेपी की सहयोगी अपना दल को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट से बाहर हुईं अनुप्रिया पटेल

2014 की मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री थीं अनुप्रिया पटेल

less than 1 minute read
Google source verification
Anu priya patel

अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर. यूपी में बीजेपी सरकार की सहयोगी अपना दल (एस) को मोदी मंत्रिमंडल में इस बार जगह नहीं दी गई है । अपना दल से सांसद और 2014 मोदी सरकार में मंत्री रही अनुप्रिया पटेल इस बार मंत्रिमंडल का चेहरा नहीं होगीं। अपना दल(एस) अध्यक्ष आशीष पटेल ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल को इस बार मंत्री बनने के लिये फोन नहीं आया है । अनुप्रिया पटेल 2014 की मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री थीं।

कौन हैं अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। 2012 में अनुप्रिया अपना दल के टिकट पर वाराणसी की रोहनिया सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ी और जीत हांसिल की। 2014 में भाजपा के साथ गठबंधन और मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं। 2014 में सांसद बनने के बाद से मां कृष्णा पटेल से उनका विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपना दल (एस) का गठन किया और पार्टी की मजबूती में जुट गईं। वह मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनीं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 2019 में भी दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई । पटेल वोट बैंक पर अनुप्रिया पटेल की खासी पकड़ है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हालांकि सीटों को लेकर बीजेपी के साथ इनके विवाद की खबरें काफी चर्चा में रही थीं।