
बांएं में मरहूम विधायक राहुल प्रकाश, परिजनोें को सांत्वना देतीं अनुप्रिया पटेल (दाएं)
मिर्जापुर की छानबे सीट से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। 39 साल के राहुल का मुंबई के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था।
राहुल प्रकाश का पार्थिव शरीर गुरुवार देर शाम बनारस हवाई अड्डे पर पहुंचा। राहुल के परिवार के साथ अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी उनके पार्थिव शरीर को लेने पहुंची। उन्होंने राहुल को श्रद्धांजलि दी। राहुल की पत्नी रिंकी सिंह एयरपोर्ट पर अनुप्रिया पटेल के गले लगकर रो पड़ीं। एयरपोर्ट पर राहुल के परिवार के लोगों के साथ अनुप्रिया पटेल भी भावुक हो गईं।
राहुल प्रकाश का पार्थिव शरीर को मिर्जापुर में उनके पैतृक गांव पड़रिया ले जाया जा रहा है। गांव में आज, शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
लगातार दूसरी बार बने थे विधायक
राहुल प्रकाश कोल 2022 में छानबे विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक हुए गए थे। 2017 में पहली बार वो इसी सीट से एमएलए बने थे।
राहुल प्रकाश के पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज से सांसद हैं। उनकी पत्नी रिंकी सिंह जिला पंचायत की सदस्य हैं। राहुल प्रकाश की दो बेटी और एक बेटा है।
यह भी पढ़ें: मायावती का बड़ा ऐलान- अकाली दल और बसपा मिलकर लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल प्रकाश कोल के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम के अलावा मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी समेत यूपी के सभी बड़े दलों की ओर से भी राहुल को श्रद्धांजलि दी गई है।
Updated on:
03 Feb 2023 08:34 am
Published on:
03 Feb 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
