
दिनेश शर्मा
मिर्जापुर. अयोध्या में राम मंदिर बनाने के संकल्प के साथ सत्ता में आई बीजेपी अब इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से बच रही है । अयोध्या पर दिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बीजेपी नेता बयान देने से बच रहे हैं। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 2019 के चुनाव तक राम मंदिर बनने के सवाल पर कहा कि राम मंदिर का निर्माण राम का काज है और वह विधाता हैं, वह खुद अपना मंदिर बना लेंगे, उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
मस्जिद में नमाज को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी ने स्वागत किया है कोर्ट जो भी निर्णय लेगा भाजपा उसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के सवाल पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए वह अधिकृत नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी के राफेल से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठाये जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा जिनका परिवार खुद जमानत पर बाहर हो और उनके समय में डील नौ प्रतिशत से अधिक पर हुई हो वह क्या सवाल करेंगे।वहीं उन्होंने बोर्ड परीक्षा में नकल विहीन कराने का दावा किया और नकल माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कही।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे और विंध्याचल में दर्शन पूजन कर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने नकल माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार भी प्रदेश में पूरे पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षा होगी, किसी भी नकल माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। पत्रकार वार्ता के बाद उपमुख्यमंत्री डिफोडिल्स स्कूल में चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ भी बैठक कर विकास का हाल जाना।
BY-SURESH SINGH
Published on:
28 Sept 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
