1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोरलेन जितना चौड़ी होगी यह रोड, मीरजापुर से सोनभद्र की यात्रा होगी आसान

अब आने वाले जल्द समय में मिर्ज़ापुर से सोनभद्र की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। इसके लिए प्रमुख मार्ग को फोरलेन के बराबर चौड़ा किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Four lane road: मीरजापुर और सोनभद्र को जोड़ने वाला प्रमुख लुबिंनी-दुद्धी मार्ग अब जाम और ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सड़क को मौजूदा सात मीटर से बढ़ाकर अब दस मीटर और चौड़ा किया जाएगा। इस प्रकार इसकी कुल चौड़ाई 17 मीटर हो जाएगी, जो एक फोरलेन सड़क के बराबर होगी। लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

यह मार्ग खनन और विद्युत उत्पादन के लिए चर्चित सोनभद्र जनपद को मीरजापुर से जोड़ता है। हर दिन इस मार्ग पर दस हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे दो लेन की सड़क अक्सर भीड़ और जाम से जूझती रहती है। खासकर भारी वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। इसी को देखते हुए इस मार्ग को चौड़ा करने की जरूरत महसूस की गई।

करीब 53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क मीरजापुर से होते हुए सोनभद्र, चंदौली और फिर बिहार तक लोगों के आवागमन को सरल बनाएगी। साथ ही सिंगरौली जाने वाले यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। 170 किलोमीटर से अधिक लंबी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से न सिर्फ यातायात में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

"मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग को दस मीटर चौड़ा किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा,"
— जनार्दन यादव, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, मीरजापुर.