
Bechu Veer Baba: आज के युग में, लोग आमतौर पर भूत-प्रेत या असली दुनिया की ऊपरी शक्तियों पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन हमारे बीच में ऐसी शक्तियाँ हैं, जो दिखाई नहीं देतीं, पर अनुभूत की जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां भूत-प्रेत से प्रभावित लोग आते हैं। इन स्थलों में से एक है यूपी का मिर्जापुर जिला, जहां लोग भूतों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में वहां कौन-कौन सी जगहें हैं, जहां भूतों और बुरी आत्माओं को भगाने के लिए प्रसिद्ध स्थलें हैं। यूपी में वह जगह जहां भूत-प्रेत को निकाला जाता है। यूपी में वह स्थान जहां भूतों को भगाया जाता है।
मिर्जापुर से 70 किमी दूर है स्थान
यूपी का मिर्जापुर जिला अपने आप में प्रसिद्ध है। मिर्जापुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर बरही गांव में स्थित अहरौरा बेचू वीर बाबा दरगाह (Paranormal Activities Dargah)है, जहां हर दिन भूतों का मेला लगता है। हाँ, आपने सही सुना। इस स्थान पर भूत-प्रेत के प्रभावित लोग आते हैं। इसमें सबसे अधिक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ से लोग भूत-प्रेत से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहां आते हैं। बेचू वीर बाबा के बारे में मान्यता है कि यहां बाबा के दर्शन करने से भूत और चुड़ैल से मुक्ति मिलती है। (UP Mein Bhoot Pret Bhagane Wali jagah)
350 साल से लग रहा है भूतों का मेला (Bechu beer Baba Ahraura)
मिर्जापुर अहरौरा के बेचू वीर बाबा के दरबार में 300 साल से भूतों का मेला लग रहा है। यहां दूर-दूर से लोग भूत-प्रेत जैसी परेशानियों से निजात प्राप्त करने के लिए आते हैं। यूपी के बेचू वीर बाबा यह स्थान है जहां भूतों को भगाया जाता है। अगर आप भूतों के शिकार हैं, तो यहां जरूर आएं।
बेचू वीर बाबा की कहानी (Bechu beer Baba Dargah Story)
मिर्जापुर के बेचू वीर बाबा की कहानी बहुत ही प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि बेचू वीर बाबा भगवान शिव के भक्त थे। एक दिन, उन पर एक शेर ने हमला किया। इस संघर्ष के दौरान, बेचू वीर बाबा घायल हो गए। अपनी घायल स्थिति में, उन्होंने अपने इष्ट देवता को याद किया। आकाशवाणी हुई कि जिस शेर से लड़ाई हुई, वह कोई साधारित शेर नहीं था, बल्कि वह खुद भगवान शिवशंकर थे। इसके बाद, उन्होंने अपने घर वापस जाकर लोगों से कहा कि उनके मरने के बाद उनकी समाधि स्थल बनाई जाए। जिन लोगों के शरीर में भूतों का कब्जा होगा, वे बेचू वीर बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकें।
Published on:
14 Dec 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
