
चुनार स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
मिर्ज़ापुर. दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर स्थित चुनार जंक्शन पर यार्ड में गिट्टी लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आखिर में मालगाड़ी के बाकी डब्बों को काट कर अलग करने के बाद यार्ड में भेजा गया। हांलिक घटना रेलवे स्टेशन के यार्ड में होने के चलते यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
इलाहाबाद-मुगलसराय के बीच स्थित चुनार स्टेशन के यार्ड में पास बुधवार को मांडा से गिट्टी लाद कर आई मालगाड़ी का वजन लाइन नंबर सात पर स्थित वेइंग मशीन पर किया गया। वजन होने के बाद जब चालक ट्रेन को वापस पीछे की ओर ले जाने लगी तभी डिब्बा और उससे लगा एक डब्बा बेपटरी हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि मालगाड़ी लूप लाइन पर डिरेल होने के कारण कोई यातायात प्रभावित नहीं हुआ। जिससे अधिकारियों ने राहत कि सांस ली। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी के बाकी डिब्बों को काटकर अलग करने के बाद यार्ड में भेज दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार तौल होने के बाद मालगाड़ी वाराणसी कि तरफ जानी थी तभी हादसा हो गया। रेल कर्मियों के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बे में गिट्टी एक तरफ कुछ ज्यादा लोड होने से हादसा होने की आसंका है। वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे इसकी जाँच कि जाएगी। घटना के संदर्भ में उच्य अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर मंडल अभियंता विपिन कुमार, स्टेशन अधीक्षक अजय श्रीवास्तव, सीनियर एसएसई राजितराम गौर समेत कैरेज, सिग्नल तथा ओएफसी विभाग के बड़ी संख्या रेलवे के कर्मचारी मौजूद थे।
By- सुरेश सिंह
Published on:
30 Aug 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
