
मंगलवार को एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर ने रमईपट्टी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित SDM सदर के न्यायालय में तैनात पेशकार राजेंद्र चौरसिया व उनके सहयोगी कुलदीप गौड़ को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोचा।पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एंटी करप्शन के निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
एंटी करप्शन मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पड़री के देवपुरा पटखौली गांव के रहने वाले अंकित पांडेय के दादा रमाकांत का नाम किसी कारण वश खतौनी से कट गया था। जिसमें नाम दर्ज कराने के लिए उन्होंने एसडीएम सदर के न्यायालय में याचना की थी, जहां उनके पक्ष में आदेश होने के बावजूद उनके दादा रमाकांत का नाम खतौनी में नहीं चढ़ाया जा रहा था।
कई बार चक्कर लगाने के बावजूद खतौनी में नाम नहीं चढ़ाने पर उन्होंने मामले की शिकायत दोबारा एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के यहां की। इस पर एसडीएम सदर ने अंकित पांडेय से पेशकार राजेंद्र चौरसिया से मिलकर अपने दादा का नाम चढ़वाने के लिए कहा। आरोप है कि जब अंकित पांडेय पेशकार के पास गए तो पेशकार ने सुविधा शुल्क देने की मांग की।
यह भी आरोप है कि पेशकार ने कुलदीप से मिलने के लिए कहा कि जो उनका सहयोगी है। उसने बताया कि खतौनी में नाम चढ़वाने के लिए उसे दस हजार रुपये देने होंगे। जब तक रुपये नहीं देंगे, तब तक नाम खतौनी में नहीं चढ़ेगा।अंकित पांडेय परेशान होकर 14 दिसंबर काे एंटी करप्शन विभाग में पहुंचकर मामले की शिकायत की।
शिकायत पर टीम ने आरोपितों को पकड़ने के लिए अंकित को साथ चलने के लिए कहा। 17 दिसंबर की दोपहर एक बजे उनके नेतृत्व में टीम सादेवेश में अंकित को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम सदर न्यायालय पहुंची। वहां मौजूद कुलदीप गौड़ को अंकित ने दस में से तीन हजार रुपये रिश्वत के दिए। कहा कि जब कागजात दे देंगे ताे बाकी के रुपये मिल जाएंगे।
कुलदीप रुपये लेकर पेशकार राजेंद्र चौरसिया के पास गया। उन्हें रुपये देते हुए कहा कि इतने मिल गए हैं, बाकी बाद में मिलेगा। यह देख एंटी करप्शन टीम दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार करके शहर कोतवाली ले गई। वहां दोनों का हाथ धुलवाया तो कलर हो गया।मिर्जापुर सदर एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि आदेश पहले ही हो चुका था। परवाना भी चला गया था। अब पेशकार स्तर से यदि कुछ गड़बड़ी की गई है ताे कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। इसकी जांच भी होनी चाहिए।
Published on:
17 Dec 2024 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
