8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में चोरी के आरोप में मासूम को दी तालिबानी सजा, दो बोरा धान बेचकर पिता ने थाने से छुड़ाया

मिर्जापुर में दबंगों की दबंगई का शिकार एक नाबालिग हो गया है। चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने बुरी तरह पीटने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस भी पीड़ित नाबालिग को चौबीस घंटे तक थाने में ही बैठाए रही। इस घटना की खबर फैलते ही पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मिर्जापुर जिले में दबंगों की हैवानियत का शिकार एक नाबालिग हो गया, चोरी के आरोप में दबंगों ने पहले तो नाबालिग को जमकर पीटा जब इससे भी मन नहीं भरा तब उसके गुप्तांग में मिर्च का पाउडर डाल दिए। दर्द से छटपटाता देखने के बाद भी दबंगों का मन नहीं भरा तो वे उसे खंभे में बांध दिए।

यह भी पढ़ें: घने कोहरे में अनियंत्रित हुई पिकअप, तेज आवाज के साथ खंभे से टकराकर ऊपर चढ़ी…बाल बाल बचा ड्राइवर

चोरी के आरोप में नाबालिग की बुरी तरह से पिटाई

सूत्रों के मुताबिक यह मामला पहली जनवरी को हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव का है।जहां आरोपियों ने पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे तक किशोर को थाने में बैठाए रखा। जब नाबालिग के पिता ने दो बोरा धान बेचकर रकम इकट्ठा किया और थाने पर दिया तब नाबालिग थाने से छूट पाया। घटना के बाद से सदमे में आए नाबालिग को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

SP नक्सल बोले…दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया

पीड़ित नाबालिग के पिता का कहना है कि बीते एक जनवरी को मेरा बेटा सुबह सो कर उठा था तभी 8 बजे कोटेदार और ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे कुछ लोगों के साथ आए और मेरे बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांधकर अपने साथ ले गए। वहां पर दबंगों ने मेरे बेटे को जी भर कर पीटा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि मामला सामने आने पर थाने के सिपाहियों को मौके पर भेजा। पिटाई करने वाले दो लोगों की हिरासत में लिया गया है। मौके मौजूद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के परिवार की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग