3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है राजेंद्र एस बिंद, जिसे सपा ने मिर्जापुर सीट से बनाया है प्रत्याशी

सपा ने घोषित की तीसरी लिस्ट, राजेंद्र एस बिंद को मिर्जापुर सीट से बनाया प्रत्याशी

less than 1 minute read
Google source verification
Rajendra S Bind

Rajendra S Bind

मिर्जापुर. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी। जिसमें अपनादल (एस) को टक्कर देने के लिए मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र एस बिंद को मैदान में उतारा है। सपा इससे पहले दो और सूची जारी कर चुकी है। इस तरह सपा अब तक 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।


जानिए कौन है आर एस बिंद
आर एस बिंद मूल रूप से भदोही जिला के ज्ञानपुर के निवासी हैं। राजेंद्र एस बिंद इससे पहले बिंद समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। ये शुरू से ही ज्ञानपुर और भदोही में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। राजेंद्र एस बिंद ने अभी छह महीने पहले ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये भदोही से सपा के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे, मगर भदोही लोकसभा सीट बसपा के खाते में जाने के बाद सपा ने उन्हें मिर्जापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।


मुंबई में है कारोबार
राजेंद्र एस बिंद का मुंबई में एक बड़ा बिजनेस है। वे उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं। व्यवसायी राजेंद्र बिंद के नाम के बाद सपा और बसपा खेमें में उत्साह देखने को मिल रहा है।


बिंद वोटरों को साधने की कोशिश
भदोही के सुरियावां, जगतपुर निवासी राजेंद्र को प्रत्याशी बनाकर सपा ने जिले के करीब डेढ़ लाख बिंद वोटरों को साधने की कोशिश की है। माना जाता है कि बिंद बसपा को वोट देते हैं। ऐसे में बसपा का वोट बैंक लेकर सपा प्रत्याशी बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा की समुद्रा देवी बिंद को 217457 वोट मिले थे। वह दूसरे स्थान पर रही थीं।