
दोस्तों के साथ विंडम फाल पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत
मिर्ज़ापुर. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंडम फाल में दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने आये एक सैलानी की फाल में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित विंडम फाल में भदोही के गाजीपुर मोहल्ले से असरफ पुत्र खुर्शीद 22 वर्ष अपने पाँच साथियों के साथ शुक्रवार को पिकनिक मनाने पहुंचा था। ये लोग फाल के मुख्य स्थल के बजाय कच्चे रास्ते से छोड़ी दूर जा कर पिकनिक मनाने लगे। इस दौरान सभी ने फाल में स्नान किया। असरफ के बाकी दोस्त नहाने के बाद फाल से निकल आए लेकिन वह फाल में तैरने लगा। इस दौरान साथियों ने उसे दूर जाने से मना भी किया लेकिन वह तैरते हुए कुछ दूर चला गया और लौटते वक्त डूबने लगा। जिसके बाद साथियो ने वहां मौजूद मछुआरे से बचाने कि गुहार लगाई लेकिन तब तक असरफ डूब चुका था।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने देहात कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शाहिद खान और चौकी प्रभारी बरकछा एस खान ने स्थानीय गोताखोरों की मदत से घंटो प्रयास के बाद शव को फाल से बरामद किया। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साथ आये दोस्तो का कहना है कि वह सभी दोस्तों में सिर्फ उसे ही तैरना आता था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने बताया कि मौके पर पुलिस कर्मियों के तैनाती के बावजूद यह लोग दूर फाल में पिकनिक मनाने पहुंच गए जहां पर पैर फिसलने से असरफ गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी।
बतादें कि बरसात के दिनों में फाल पर बाहर से आने वाले सैलानियो कि संख्या में खासा वृद्धी हो जाती है। लेकिन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर आए दिन सवाल खड़ा होता रहता है।
By- सुरेश सिंह
Published on:
27 Jul 2018 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
