31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगला आरती के साथ नवरात्र कि हुई शुरुआत, लगे मां के जयकारे

इस नवरात्र मेले में देश भर से लाखों भक्त मां के दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं

2 min read
Google source verification
Mangala Arati

Mangala Arati

मिर्ज़ापुर. विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी धाम में आज भोर में मंगला आरती के साथ चैत्र नवरात्र कि शुरुआत हो गई। इस दौरान देर रात से मां के दर्शन के लिए भक्तों कि भारी भीड़ लगी है। मंगला आरती के साथ जैसे ही नवरात्र की शुरुआत हुई। मां के जयकारे से मंदिर गूंज उठा। इस बीच भक्त मां कि आरती कर रहे है तो मंदिर पर पाठ चल रहा। इन बार नवरात्र सिर्फ आठ दिन का है। इस नवरात्र मेले में देश भर से लाखों भक्त मां के दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं। कहते है कि इस नवरात्र में मां के धाम में जो भी भक्त पहुंचकर मन्नत मांगता है। मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती है।

इंदौर मध्य प्रदेश से मंदिर पहुंचे भक्त अभिषेक का कहना है कि यहां आकर उन्हें सुख और शांति की प्राप्ति होती है। मां सभी मनोकामना कि पूर्ति करती है। वहीं पड़ोसी जनपद भदोही से मां के दर्शन पूजन करने पहुंची भक्त कंचन के अनुसार वह हर छ: महीने पर यहां आ कर नौ दिनों तक मां कि आराधना करती है। वही मंदिर के पुजारी मिठ्ठू मिश्रा के अनुसार इस बार नवरात्र आठ दिनों का होगा। नवरात्र के दिनों में मां विंध्यवासनी कि आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

आठ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में भारी भीड़ व दर्शनार्थीयो कि सुरक्षा के लिए बेहद सख्त व्यवस्था कि गई है। मेला को 8 जोन और 18 सेक्टर में बाट कर सभी सेक्टर में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस दौरान मंदिर में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगा कर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा दो अपर पुलिस अधिक्षक 11 सीओ समेत 2658 पुलिस के जवान लगाया गया है। मंदिर के पास चार सिफ्ट में और बाहर तीन सिफ्ट में पुलिस लगाए गए हैं जिससे ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी थके नहीं। दर्शनार्थीयों को कोई परेशानी न हो।