2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखें तस्वीरें

मान्यता है कि मां विन्ध्यावासनी देवी की नवरात्र में पूजा करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है और देवी की इस दौरान भक्तों पर विशेष कृपा रहती है।

2 min read
Google source verification
Vindhyachal temple

मान्यता है कि मां विन्ध्यावासनी देवी की नवरात्र में पूजा करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है और देवी की इस दौरान भक्तों पर विशेष कृपा रहती है।

Vindhyachal temple

विन्ध्य पर्वत पर स्थित मां विंध्यवासिनी , मां अष्टभुजा और मां काली त्रिकोण की संरचना करती है। धरती पर कोई ऐसा स्थल नहीं जहां मां तीन रूपों में त्रिकोण पर विराजमान हो।

Vindhyachal temple

माना जाता है कि इस नवरात्र में देवी की आराधना करने स्वर्ग लोक से देवता भी आते है। नौ दिनों तक देवी की आराधना करते है। आदिकाल से शक्ति साधना का केंद्र रहा विन्ध्याचल केवल सिद्ध स्थल ही नहीं बल्कि शक्ति पीठों में सर्वप्रमुख शक्ति पीठ है।

Vindhyachal temple

विंध्याचल में नवरात्र के दौरान मां विंध्यवासिनी की आरती का वेदों पुरानों में विशेष महत्व है, भक्त मां की आरती को अश्मेघ यज्ञ से ज्यादा पुण्यदायी मानते है, मां की चार रूपों में आरती होती है सुबह के समय बाल्यकाल की मोहक आरती जीवन के सभी रंगों से उत्साह भरी होती है |