
xr:d:DAFl8mUQCAU:229,j:6116312000468661666,t:24040311
Lok Sabha Elections 2024: सपा ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। मिर्जापुर से भाजपा सांसद रमेश बिंद को टिकट दिया है। वह भदोही से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। सपा ने पहले मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया था।
मिर्जापुर में रमेश बिंद का मुकाबला केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से होगा। शनिवार को रमेश बिंद शनिवार को सपा में शामिल हुए थे। रॉबर्ट्सगंज से सपा ने छोटे लाल खरवार को टिकट दिया है। जबकि भाजपा ने यहां से रिंकी कोल को उतारा है।
इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करेगी। 4 जून के बाद एक निश्चित कट-ऑफ डेट देगी। सभी माफिया नेताओं की अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसे गरीबों, अनाथों लिए आवंटित कर दिया जाएगा।
सीएम ने ये बातें एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा-जो भी दंगा करेगा, उस पर डंडा तो चलेगा ही। दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा गजवा-ए-हिंद के बारे में बोलने के सवाल पर योगी ने कहा-कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा।03:12 PM
Published on:
12 May 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
