27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर में भाजपा के साथ खेला! सपा ने BJP सांसद को प्रत्याशी बनाकर लगाया ‘धोबी पछाड़ दांव’

Lok Sabha Elections 2024: सपा ने मिर्जापुर से BJP सांसद को उतारा है। भदोही सांसद रमेश बिंद का भाजपा ने टिकट काट दिया था। अब वे मंत्री अनुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Elections 2024:

xr:d:DAFl8mUQCAU:229,j:6116312000468661666,t:24040311

Lok Sabha Elections 2024: सपा ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। मिर्जापुर से भाजपा सांसद रमेश बिंद को टिकट दिया है। वह भदोही से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। सपा ने पहले मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया था।

मिर्जापुर में रमेश बिंद का मुकाबला केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से होगा। शनिवार को रमेश बिंद शनिवार को सपा में शामिल हुए थे। रॉबर्ट्सगंज से सपा ने छोटे लाल खरवार को टिकट दिया है। जबकि भाजपा ने यहां से रिंकी कोल को उतारा है।



इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करेगी। 4 जून के बाद एक निश्चित कट-ऑफ डेट देगी। सभी माफिया नेताओं की अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसे गरीबों, अनाथों लिए आवंटित कर दिया जाएगा।

सीएम ने ये बातें एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा-जो भी दंगा करेगा, उस पर डंडा तो चलेगा ही। दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा गजवा-ए-हिंद के बारे में बोलने के सवाल पर योगी ने कहा-कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा।03:12 PM