
मिर्जापुर स्कूल बंद
मिर्जापुर. शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए मिर्जापुर के डीएम ने सभी प्राइमरी स्कूल और कॉलेज को चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान जनपद के सभी सीबीएससी, आईसीएससी, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय और बोर्ड द्वारा संचालित प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज, तकनीकी संस्थान आंगनवाड़ी केंद्र समस्त उच्च शिक्षण संस्थान तकनीकी संस्थान बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों को चेतावनी भी दी गयी है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल- कॉलेज पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
बता दें कि ठंड को चलते पूर्वांचल के कई जिलों में स्कूल बंद है । प्रयागराज में स्कूल और कॉलेज पांच जनवरी तक के लिये बंद कर दिये गए हैं। बलिया और कुशीनगर में डीएम के आदेश से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 26 दिसम्बर तक बंद कर दिेये गए हैं। फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर व कुशीनगर के स्कूल 24 दिसम्बर तक बंद किये गए हैं। आजमगढ़ में भी 23 और 24 दिसम्बर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गए है जबकि चंदौली और सोनभद्र में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है ।
BY- SURESH SINGH
Published on:
24 Dec 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
