
School Holiday: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी बीच, मिर्जापुर जिले में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। अब कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्कूल 22 जनवरी को खुलेंगे। इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक, “जिलाधिकारी महोदय मिर्जापुर के आदेश के अनुपालन में जनपद में तापमान के निरन्तर गिरावट एवं अत्यधिक ठण्ड के कारण उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त/अशासकीय सहायता प्राप्त नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त बोर्ड (यू०पी० बोर्ड / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई०) के समस्त विद्यालयों में दिनांक 21 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।”
आदेश में आगे लिखा हुआ है, “उक्त अवधि में शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। परन्तु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित रहकर डी०बी०टी०, यू-डायस, अपार आई०डी० व अन्य राजकीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगें। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।”
Published on:
20 Jan 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
