29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान घाट पर हो सकती है लकड़ी की किल्लत, लकड़ी दुकानों को नहीं जारी हुआ कर्फ्यू पास

यूपी के मिर्जापुर में श्मशान घाट पर लकड़ी की दुकानों को प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू पास नहीं जारी किया हैं। इससे श्मशान घाट पर आने वाले समय में लकड़ियों की किल्लत हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
shortage of wood

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्ज़ापुर. कोरोना काल में बड़ी संख्या में हो रही मौतों के बीच श्मशान घाट पर लकड़ी को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है। मिर्ज़ापुर के श्मशान घाट पर लकड़ी की उपलब्धता में फिलहाल कोइ परेशानी भले न हो, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से एेसा संकट आ सकता है।लकड़ी बेचने वाले दुकानदारो का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान उन्हें दुकानों तक लकड़ी लाने ले जाने के लिए प्रशासन कोई पास जारी नही दिया है। जिसकी वजह से आने वाले समय मे श्मशान घाट पर लकड़ी के लिए समस्या हो सकती है।


जनपद में प्रशासनिक लापरवाही से आने वाले समय मे श्मशान घाट पर लकड़ी की उपलब्धता में परेशानी हो सकती है। दरसल मिर्ज़ापुर शहर के प्रसिद्ध चौबे गंगा घाट पर श्मशान पर सबसे अधिक शवों का दाह संस्कार किया जाता है। श्मशान घाट पर लकड़ी की दुकान चलाने वालों का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान उन्हें लकड़ी दुकान तक लाने ले जाने के लिए पास जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। जबकि पिछली बार पास जारी किया गया था।


दुकानदार राजकुमार का कहना है कि अगर पास जारी नहीं होगा तो आने वाले समय मे लकड़ी की उपलब्धता पर इसका असर पड़ेगा।हालांकि अगर वर्तमान समय की बात करें तो लकड़ी की दुकान पर इस समय लकड़ी की कोई कमी नहीं है। लकड़ी के रेट में भी अभी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले साल की तरह लकड़ी की कीमत अभी भी 600 रूपये प्रति कुंतल बनी हुई है। श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने आने वालों को लकड़ी आसानी से बिना किसी परेशानी के मिल जा रही है। पर दुकानदारों का कहना है कि अगर लकड़ी लाने-ले जाने के लिए परमिशन नहीं मिली तो आने वाले समय में पारेशानी हो सकती है।

By Suresh Singh