
जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर
मिर्ज़ापुर. यूपी के मिर्जापुर में दो बड़े महाविद्यालयो में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव 2018-19 कि घोषणा होते ही छात्र राजनीति गरमा गयी है। रविवार को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही छात्रों में चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई। नगर के दो महाविद्यालय केबी पीजी कालेज और जीडी बिनानी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुवाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ने बताया कि आगामी 23 अक्टूबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और 24 को नामांकन। 25 से 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों में संलग्न दस्तावेज जांचे जाएंगे। 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम वापसी के बाद बाद बाकी बचे वैध उम्मीदवारों की पदवार अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
एक नवम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रत्याशियों को गेट पास का बांटे जाएंगे और फिर दो नवम्बर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू कर परिणाम आने के बाद शपथ भी दिला दी जाएगी। चुनाव सम्पन्न होने तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जो छात्र-छात्राएं अब तक अपना परिचय पत्र नहीं ले पाए हैं उनके लिये 29 अक्टूबर को महाविद्यालय के मेन गेट पर सुबह 11 बजे से परिचय पत्र बांटे जाएंगे। छात्रसंघ चुनाव 2018 -19 की अधिसूचना जारी होते ही छात्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है ।और सभी अपने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं।
By Suresh Singh
Published on:
22 Oct 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
