
गंगा में स्नान करने गये दो बच्चे डूबे
मिर्जापुर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में गंगा स्नान कर रहे दो बच्चे नहाते समय डूब गये। तलाश के बाद एक बच्चे का शव मिल गया मगर दूसरे बच्चे की तलाश के बाद भी पता नही लगाया जा सका। स्थानीय लोगों के मुताबिक देहात कोतवाली के ककरहवा इलाके से तीन बच्चे नारघाट गंगा के किनारे घूमने आए थे। इसी बीच दो बच्चे अमन 15 वर्ष पुत्र संतोष और चंद्रेश 13 वर्ष पुत्र प्रदीप गंगा में स्नान करने लगे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए जहां दोनों डूब गये।
घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे कटरा कोतवाल मनोज ठाकुर ने गोताखोर की मदत से अमन का शव पानी से निकला मगर दूसरा बच्चा समाचार लिखा जाने तक लापता है। वहीं मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह का कहना था कि अंधेरे के कारण तलाश करने में अगर परेशानी होगी और आज पता नही चला तो शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश करवाया जाएगा।
BY- SURESH SINGH
Published on:
28 Jun 2019 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
