
नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
मिर्ज़ापुर. लालगंज थाना इलाके में बरौंधा के पास बेलन नदी में स्नान गए दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले विवेक (14) अभिषेक(18) व अंकित(14) बाइ से बरौंधा चौकी क्षेत्र के महुअट स्थित बेलन नदी के मंगरहिया घाट पर स्नान करने पहुंचे थे।
विवेक और अभिषेक नहाने के लिए नदी में उतर गये। जबकि साथी अंकित न नहाने की बात कहकर घाट पर बैठ गया। नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में समाने लगे, इसे देखकर घाट पर बैठा साथी अंकित जोर से बचाने की गुहार करने लगा। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे लेकिन उससे पहले ही दोनों किशोर डूब गये थे। काफी देर की खोज के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। लेकिन दोनों की मौत चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
30 Mar 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
