बीजेपी कोंकन अध्यक्ष शंकरराव ने सरकार से मांग की है कि मोदी सरकार जल्द से जल्द कश्मीर घाटी मे चल रहे मदरसों को बंद करे। उन्होंने धारा 370 को भी हटाने की मांग की है। शंकरराव ने कहा कि हमारे देश में रोजाना आतंकी हमले हो रहे हैं। मोदी सरकार कश्मीर घाटी में कड़े कदम उठा नहीं रही है। सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना को खुली छूट देने की बात तो कही थी लेकिन अभी तक सेना के हाथ बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 10 हजार कार्यकर्ता कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में जाकर सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे।