14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: महाराष्ट्र के 105 गांवों में हर साल रखा जाएगा Lockdown, ग्रामीणों की अनूठी पहल

-देशभर में कोरोना संक्रमित ( Coronavirus ) मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।-इसी बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के अहमदनगर के ग्रामीणों ने अनूठी पहल करते हुए 105 गांवों में हर साल लॉकडाउन ( Lockdown in Village ) रखने का निर्णय लिया है।-Ahmednagar: ग्रामीणों ने तय किया है कि वे हर साल 8 दिन का लॉकडाउन रखेंगे। जिसमें सभी दुकानें और अन्य कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा।

2 min read
Google source verification
105 villages of ahmednagar maharashtra will lockdown every year

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना संक्रमित ( Coronavirus ) मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,36,657 ( Covid-19 Cases ) हो चुकी है। जबकि, 6,642 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय तक लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के अहमदनगर के ग्रामीणों ने अनूठी पहल करते हुए 105 गांवों में हर साल लॉकडाउन ( Lockdown in Village ) रखने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने तय किया है कि वे हर साल 8 दिन का लॉकडाउन रखेंगे। जिसमें सभी दुकानें और अन्य कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा।

राहत की खबर, भारत में Coronavirus की रफ्तार है सबसे कम, WHO का दावा

लॉकडाउन से बहुत कुछ सिखाया
अहमदनगर ( Ahmednagar ) पंचायत समिति ने ग्रामीणों की सर्वसम्मति से 105 गांवों में हर साल मई में 8 दिन का लॉकडाउन रखने का प्रस्ताव पारित किया है। सभापति रामदास भोर ने कहा कि इस लॉकडाउन से भले ही लोगों को परेशानी हुई है, लेकिन बहुत कुछ सिखाया भी है। कोरोना काल में लोग घरों में रहें, तो प्रकृति का रंग रूप बदल गया। संकट की घड़ी में सभी दुकानें आदि बंद थीं, लेकिन किसान अपना काम लगातार करते रहे। लॉकडाउन ने बहुत कुछ सीख दी है, इसी के चलते अहमदनगर की पंचायत समिति ने ये फैसला लिया है।

धरती को आराम की जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि धरती को भी थोड़ा आराम मिलना चाहिए। इसलिए सभी ने एक मत से हर साल लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है। हर साल मई में 8 दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी। किसान भी अपना कामकाज बंद रखेंगे और सभी लोग लॉकडाउन का पूरा पालन करेंगे।

COVID-19: रिसर्च में बड़ा दावा, मिड सितंबर में भारत से खत्म हो सकता ह? coronavirus us

खेती बाड़ी से जुड़े लोग
गांधीजी के नारे 'गांव की ओर चलो' से प्रेरित होकर लोग शहर छोड़कर गांव आ गए हैं और खेत बाड़ी में जुट गए है। कोरोना संकट ने सिखाया है कि गांवों में ही जिंदगी का सुकून मिल सकता है। लॉकडाउन के इन आठ दिनों में गांव के विकास और नई योजनाओं पर चर्चा होगी।