
122 unexploded World War-II bombs unearthed in Manipur
नई दिल्ली। मणिपुर के मोरेह शहर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे पूरे इलाके में दहशत हैं। दरअसल, यहां के एक गांव में एक शख्स को जमीन की खुदाई के दौरान कई जिंदा बम मिले। जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाया और फिर आगे की खुदाई में 122 से अधिक बम बरामद हुए।
म्यांमार और इंडिया का बॉर्डर है
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बम ये इलाका म्यांमार और इंडिया का बॉर्डर है। जानकारों के मुताबिक ये सभी बम यह बम वर्ल्ड वार 2 के समय के हैं जो जमीन में दबे हुए थे। उस समय इनका इस्तेमाल नहीं हो पाया था और ये जमीन में ही दबे रह गए।
खुदाई के दौरान मिले बम
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ये मामला मणिपुर के मोरेह में जांग वेंग के पास गंते वेंग इलाके का है। यहां के एक प्लॉट पर मकान बनाने के लिए खुदाई चल रही थी। इसी दौरान ये सभी बम मिले। मणिपुर पुलिस सभी बमों को अपने साथ मोरेह पुलिस स्टेशन ले गई, जहां इन्हें सुरक्षा के साथ रखा गया है।
पहले भी मिल चुके हैं जिंदा बम
बता दें वर्ल्ड वार 2 के समय इन इलाकों में जापानी सेना मौजूद थी.। इन्हीं इलाकों से नेता सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने भारत की आजादी के लिए संघर्ष छेड़ रखा था। इन इलाकों में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। इसी साल जुलाई में यहीं से 27 बम, बम के 43 खाली खोखे और 15 खाली बक्से बरामद हुए थे।
Published on:
18 Nov 2020 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
