10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में चिंताजनक हुई स्थिति, 2010 के बाद इस साल सबसे ज्यादा कश्मीरी युवा बने आतंकी

कश्मीर में इसके अलावा आतंकी घटनाएं और पत्थरबाजी सेना के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं बॉर्डर पर पाकिस्तानी आर्मी लगातार सीजफायर तोड़ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Aug 26, 2018

Kashmiri Youth

pakistan supporters indian bad news today

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार और भारतीय सेना कई मोर्चों पर लड़ रही है। एक तरफ तो घाटी में पत्थरबाज और आतंकी घटनाएं सेना के लिए चुनौती बनी हुई है तो वहीं बॉर्डर पर पाकिस्तान आर्मी भी आए दिन सीजफायर तोड़कर देश का माहौल खराब कर रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के युवाओं का आतंकवाद के प्रति बढ़ता रूझान भी सेना और सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है और पिछले कुछ समय में तो युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने के कई मामले सामने आए हैं।

2010 के बाद इस साल सबसे ज्यादा घाटी के युवा बने आतंकी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 2018 में अभी तक घाटी के 130 स्थानीय युवा अलग-अलग आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं। ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि साल 2010 के बाद ये नंबर सबसे ज्यादा हैं। 2017 में 126 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने 2018 का ये आंकड़ा 31 जुलाई तक बनाया है। कश्मीर घाटी में पांच जिलों से 100 से ज्यादा युवक विभिन्न आतंकी समूह में शामिल हुए हैं। वर्ष 2010 से 2013 तक यह आंकड़ा क्रमश: 54, 23, 21 और छह था। वर्ष 2014 में यह संख्या बढ़कर 53 हो गयी और 2015 में 66 तथा 2016 में यह 88 तक चली गयी। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि जिन 130 युवाओं ने इस साल आतंक की राह पकड़ी है, उनमें ज्यादातर अलकायदा में शामिल हुए हैं।

सबसे ज्यादा शोपियां के युवा बने हैं आतंकी

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से सबसे ज्यादा युवा आतंकवादी बन गए हैं। यहां के 35 युवा आतंकी संगठऩों में शामिल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई युवा अंसार गजवत-उल-हिंद में शामिल हो रहे हैं। यह समूह अलकायदा के समर्थन का दावा करता है और इसका नेतृत्व जाकिर रशीद भट उर्फ जाकिर मूसा करता है। वह पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।

मूसा ने अलगाववादियों का दबदबा किया है कम

मूसा के बारे में अधिकारी बताते हैं कि उसने धीरे-धीरे घाटी में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादियों नेताओं के दबदबे को कम किया है। मूसा का उसूल है कि जो कोई कश्मीर के मुद्दे को राजनीतिक बताएगा उसका सिर कलम कर दिया जाएगा। कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखने वाले अधिकारियों का मानना है कि ‘शरीयत या शहादत’ के मूसा के नारे ने पाकिस्तान के समर्थन वाले वर्षों पुराने नारे की जगह ले ली है।

घाटी के युवाओं को बहका रहा है मूसा

जाकिर मूसा के बारे में बताया जाता है कि उसने इंजिनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद 24 वर्षीय जाकिर मूसा ने युवाओं को आकर्षित किया है। वानी 2016 में मारा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ ही खेल में भी अच्छा था और अंतरराज्यीय कैरम प्रतियोगिता में उसने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था।

100 से ज्यादा युवक विभिन्न आतंकी समूह में शामिल हुए

प्रतिबंधित आईएसआईएस से संबद्ध आईएसजेके को लेकर भी युवाओं में आकर्षण था लेकिन इसके प्रमुख दाऊद सोफी के मारे जाने के बाद अब समूह का कोई नामलेवा नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम और अवंतीपुरा जिलों वाले सबसे अशांत दक्षिण कश्मीर में सबसे ज्यादा युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल हो रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग